इस राज्य के पानी की किल्लत दूर करेगी MEIL, देश की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना लॉन्चिंग को तैयार
Advertisement
trendingNow1542621

इस राज्य के पानी की किल्लत दूर करेगी MEIL, देश की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना लॉन्चिंग को तैयार

तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्धाटन होने जा रहा है

इस राज्य के पानी की किल्लत दूर करेगी MEIL, देश की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना लॉन्चिंग को तैयार

नई दिल्ली: देश में गर्मी के दिनों में पानी को लेकर तमाम राज्यों में हाहाकार मचना अब आम बात हो चुकी है. देश के कई राज्यों में सूखे जैसी स्थिति बनी रहती है, गर्मी शुरू होते ही सारे जलस्त्रोत दम तोड़ देते हैं. लोगों को पानी की तलाश में कई-कई किलोमीटर जाना पड़ता है. तेलंगाना भी एक ऐसा ही राज्य है. यहां गोदावरी जैसी समृद्ध नदी होने के बावजूद भीषण जल संकट है. लेकिन कहते हैं न... जहां चाह वहां राह... तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्धाटन होने जा रहा है. आपको बता दें कि यह परियोजना कई मामलों में अनोखी है.

इस वजह से बनी यह लिफ्ट सिंचाई परियोजना
लगभग 82000 करोड़ रुपयों के लागत वाली यह परियोजना मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) और भेल (BHEL) के (60%-40%) सहयोग से  महज तीन साल में तैयार हुई है. एमईआईएल के निदेशक श्रीनिवास रेड्डी के मुताबिक तेलंगाना की भौगोलिक स्थिति की वजह से गोदावरी सहित कई नदियों के होने के बावजूद इसके पानी का फायदा राज्य के लोगों को नहीं मिला पाता था. दरअसल, गोदावरी नदी समुद्र तल से सौ मीटर ऊपर बहती है तो तेलंगाना गोदावरी से करीब 650 मीटर ऊपर स्थित है. इसी वजह से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने गोदावरी नदी के पानी को लिफ्ट कराने की योजना बनाई.

बारिश के पानी को किया जाएगा संचयित
इस परियोजना में बारिश के दिनों का पानी जमीन के नीचे बने 20 जलाशयों में सुरक्षित किया जाएगा. जिसके बाद जरूरत पड़ने पर पंप हाउसों के जरिए जमीन पर लाया जाएगा और उसे सिंचाई एवं अन्य जरूरी कामों के लिए नहरों के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. यही बात इस परियोजना को अनोखा बनाता है क्योंकि जो पानी (फ्लड वाटर) आम तौर पर पहले यूं ही बह जाया करता था अब उसे जरूरत के वक्त के लिए संरक्षित किया जा सकेगा. यही नहीं इतनी बड़ी परियोजना की एक खास बात यह भी है कि कई जिलों को कवर कर रही इस परियोजना में भूमि-अधिग्रहण भी नाम मात्र का ही किया गया है क्योंकि परियोजना का अधिकतर भाग अंडरग्राउंड है.

fallback

उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होंगे तीन राज्यों के मुखिया
इस परियोजना में 19 पंप हाउसों में कुल 88 पंप और 20 लिफ्ट लगाई गई हैं. परियोजना में पंप हाउसों की मदद से एक दिन में 3 टीएमसी पानी जमीन के नीचे स्थित जलाशयों से जमीन पर लिफ्ट करने की योजना है. 21 जून को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आंध्रप्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कालेश्वरम परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इससे तेलंगाना के 13 जिलों के 18 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई के अलावा राज्य का पेयजल संकट दूर हो जाएगा. जबकि महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई जिलों में जल आपूर्ति भी की जाएगी.

Trending news