राजस्थान: निजी संस्था ने की अनोखी पहल, स्लम एरिया में महिलाओं को बांटी सैनेट्री नैपकिन
topStories1hindi582002

राजस्थान: निजी संस्था ने की अनोखी पहल, स्लम एरिया में महिलाओं को बांटी सैनेट्री नैपकिन

राजस्थान (Rajasthan)में सुनयना कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी सैनेटरी नेपकिन(Sanitary Napkin) वितरित कर रही है.

राजस्थान: निजी संस्था ने की अनोखी पहल, स्लम एरिया में महिलाओं को बांटी सैनेट्री नैपकिन

जयपुर: एक तरफ गांधी सप्ताह (Gandhi Week) के तहत पूरे देशभर में स्वच्छता का अभियान (Clean India Mission) चलाकर स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं दूसरी और निजी संस्थाएं (NGO) भी इन काम में पीछे नहीं रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news