सचिन पायलट पर एक और एक्शन, विधानसभा स्पीकर ने जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow1711692

सचिन पायलट पर एक और एक्शन, विधानसभा स्पीकर ने जारी किया नोटिस

विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को नोटिस जारी किया.

पार्टी व्हिप की अवेहलना करने पर नोटिस जारी किया गया है.

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. सचिन पायलट पर एक और एक्शन लिया गया है. विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप की अवेहलना करने पर नोटिस जारी किया गया है. पार्टी व्हिप की अवेहलना साबित होने पर बागियों की सदस्यता रद्द हो सकती है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा के बाहर हुई थी. पायलट खेमे के विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो विधायक कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं.   

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक, "सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों को विधायक दल की मीटिंग में नहीं आने के कारण नोटिस जारी किया गया है. अगर वह दो दिन में नोटिस का जवाब नहीं देते तो यह माना जाएगा कि वह वह कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता वापस ले रहे हैं."  

इन विधायकों को जारी हुआ नोटिस
सचिन पायलट के अलावा, विधायक विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, मुरारीलाल मीणा, हरीश मीणा, जीआर खटाणा, सुरेश मोदी,  इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक,  मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, वेद प्रकाश सोलंकी, बृजेंद्र ओला, दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव को विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है. कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट को कल पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. डिप्टी सीएम पद भी छीन लिया गया. उनके दो समर्थक विधायकों को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था

बीजेपी में शामिल नहीं होंगे पायलट 
कल से ही सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि उन्होंने आज इससे साफ इनकार कर दिया. पायलट ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे. सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए बुहत काम किया, पर मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा.'

Trending news