Advertisement
trendingPhotos713899
photoDetails1hindi

दिल्ली में राहत के बाद आफत बनी बारिश, कई इलाकों में हुआ जलभराव; देखें तस्वीरें

देखें इस दौरान की कुछ तस्वीरें

मिंटो रोड

1/9
मिंटो रोड

ये दिल्ली में मिंटो रोड की तस्वीर है, जहां भाारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण एक बस पानी में पूरी तरह डुबी गई.

सरिता विहार

2/9
सरिता विहार

ये तस्वीर दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है जहां तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है.

प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास

3/9
प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास

ये तस्वीर प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास की है जहां कमर तक जलभराव हो गया है.

जसोला अंडरपास

4/9
जसोला अंडरपास

ये तस्वीर जसोला अंडरपास से सामने आई है. बारिश के कारण यहां भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पानी में फंसी JCB

5/9
पानी में फंसी JCB

कुछ इलाकों ज्यादा में जलभराव के कारण कई गाड़ियां और ट्रक पानी में ही फंस गए हैं. 

कनॉट प्लेस

6/9
कनॉट प्लेस

ये दो तस्वीरें दिल्ली के कनॉट प्लेस की है, जहां बारिश का पानी से सड़कों पर जलभराव हो गया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

जखीरा रेलवे ब्रिज

7/9
जखीरा रेलवे ब्रिज

ये तस्वीर जखीरा रेलवे ब्रिज की हैं जहां जलभराव के कारण दो ट्रक फंसे गए हैं. 

पानी में डुबे ट्रक

8/9
पानी में डुबे ट्रक

ये तस्वीरें दिल्ली में व्यव्स्थाओं की पोल खोलने के लिए काफी है. जलभराव के कारण पूरा ट्रक ही पानी में डुबे गया है.

ट्रक में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास करते लोग

9/9
ट्रक में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास करते लोग

ट्रक में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में स्थानीय लोग आगे आए हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़