Advertisement
photoDetails1hindi

UP में हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, बाहर निकलने से पहले जान लें ये नियम

सरकार ने हफ्ते में 5 दिन ही बाजार और दफ्तर खोलने की अनुमति दी है.

1/5

जबकि शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा हालांकि आर्थिक गतिविधियां चलती रहेंगी और बैंक खुलेंगे. 

2/5

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में हफ्ते के आखिरी दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए मिनी लॉकडाउन लगाने का ये निर्णय लिया गया.

3/5

इससे पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में तीन दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन भी घोषित किया है, जो बीते 10 जुलाई की रात 10 बजे से शुरू होकर 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

4/5

हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की अनुमति होगी. साथ ही सफाईकर्मी, बैंककर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों के आईडी कार्ड ही कर्फ्यू पास के रूप में मान्य होंगे.

5/5

वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दिनों में बैंक खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन धार्मिक स्थलों के खोलने के लिए सरकार ने अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. इसके साथ ही पूरे राज्य में सैनिटाइजेशन अभियान चलाए जाने की बात सीएम ने की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़