Advertisement
trendingPhotos690556
photoDetails1hindi

गजब: Cyclone Nisarga से बचने की ऐसी तैयारी, Photos देख आप भी कहेंगे वाह...

तूफान से मुकाबला करने के लिए मुंबईकरों ने अपनी अलग तरह की तैयारी कर रखी है. 

1/4

नाला सोपारा में एक फैक्ट्री के मालिक कन्हैया प्रसाद केसरी ने तूफान से बचने के लिए एक अलग तरह का आविष्कार कर डाला. 

2/4

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उन्होंने खाट के दोनों तरफ प्लास्टिक के ड्रम बांध दिए ताकि पानी भरने पर भी उनकी खाट तैरती रहे. 

 

3/4

किसी भी आपदा और परेशानी से निपटने में मुंबईकरों का जज्बा वाकई काबिले तारीफ है.

4/4

आपको बता दें कि चक्रवात निसर्ग से फिलहाल किसी तरह की जन हानि की खबर नहीं है. जो नुकसान हुआ है वो घरों की टिन की छत टूटने या पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान होने की खबरें हैं. पेड़ गिरने से कई रास्ते ब्लाक हो गए हैं. कई जगहों पर बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़