मुंबई: आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 90 साल की हो गईं. आज उनका 90वां जन्मदिन मनाया गया. आपको बता दें कि उनका जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में हुआ था. महज पांच साल की उम्र में अपनी कला-यात्रा शुरू करने वाली लता मंगेशकर 36 अलग-अलग भाषाओं में हजारों गीत गा चुकी हैं. लता जी के जन्मदिन (Birtday) पर जी न्यूज की ओर से भी उनको बधाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जन्मदिन (Birtday) की 90वीं वर्षगांठ को मनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उन पर लिखी हुई किताब 'लता' का विमोचन हुआ. भारत रत्न (Bharat Ratna) लता मंगेशकर की 90वां जन्मदिन के मौके पर 'लता 90' नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis), हृदयनाथ मंगेशकर, जैकी श्रॉफ समेत कई गणमान्य नेता और अभिनेता मौजूद थे. इन सबके बीच सबसे ज्यादा खास था प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का लता मंगेशकर को भेजा गया संदेश.



स्वर सम्राज्ञी और भारत रत्न से नवाजी जा चुकीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जन्मदिन (Birtday) के खास मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें शुभेक्षा देते हुए संदेश भेजा था जिसे मराठी कलाकार सुमित राघवन ने प्रस्तुत किया. अपने संदेश में भारत रत्न लता मंगेशकर द्वारा संगीत क्षेत्र में किए गए अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना दी. संगीत जिनके समक्ष नतमस्तक होता है ऐसी लता मंगेशकर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी का यह संदेश मराठी कलाकार सुमित राघवन ने पढ़ा.


देखें लाइव टीवी




इस दौरान लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने 'दीदी आणि मी' नामक किताब (book) को भी प्रस्तुत किया. जिसके तहत फिल्म और संगीत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां लता मंगेशकर को लेकर अपनी निजी अनुभवों को साझा करते हुए किताब में दिखेंगे. लता मंगेशकर पर लिखी गई किताब 'लता' की प्रस्तावना भारत रत्न और क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखी हुई है. इसके अलावा इस किताब में लता मंगेशकर से जुड़ी हुई ढ़ेर सारी दुर्लभ तस्वीरें (pictures) भी हैं. हालांकि इस किताब के विमोचन (Book release) में लता मंगेशकर को उपस्थित रहना था. लेकिन नासाज तबीयत (Unhealthy condition) की वजह से वह इसे अटेंड नहीं कर पाईं.