तमिलनाडु में जलसंकट पर सुपरस्टार रजनीकांत ने दी सलाह, कहा- वर्षा जल का करें संचयन
trendingNow1546774

तमिलनाडु में जलसंकट पर सुपरस्टार रजनीकांत ने दी सलाह, कहा- वर्षा जल का करें संचयन

राज्य इस वक्त गंभीर जल संकट से जूझ रहा है और जलापूर्ति करने वाले सभी चार प्रमुख जलाशय बिल्कुल सूख गये हैं,

तमिलनाडु में जलसंकट पर सुपरस्टार रजनीकांत ने दी सलाह, कहा- वर्षा जल का करें संचयन

चेन्नई: तमिल फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को कहा कि राज्य में गंभीर जल संकट से निपटने के लिये वर्षा जल संचयन को युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. मुंबई में अपनी फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के बाद यहां पहुंचने पर 69 वर्षीय अभिनेता ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. तमिलनाडु में मौजूदा जलसंकट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त, जो उपाय तत्काल करने की आवश्यकता है वह है वर्षा जल को बचाना. इसे युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. इसके बाद मॉनसून के आने से पहले झीलों और तालाबों समेत सभी जलाशयों से गाद को भी हटाने की जरूरत है.’’ 

शहर इस वक्त गंभीर जल संकट से जूझ रहा है और जलापूर्ति करने वाले सभी चार प्रमुख जलाशय बिल्कुल सूख गये हैं, जिससे यहां के निवासियों को इस संकट से उबरने के लिये दूसरे विकल्पों को तलाशना पड़ रहा है. हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकेप्रियो ने तमिलनाडु में गंभीर जल संकट पर हाल में चिंता जाहिर की थी. 44 वर्षीय अभिनेता हॉलीवुड में पर्यावरण पर सर्वाधिक मुखरता से बात करने वाले अभिनेता हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम बीबीसी के एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सिर्फ बारिश ही चेन्नई को इस संकट से बचा सकती है.’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह हाल में सम्पन्न दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के चुनाव में मतदान नहीं कर पाने से निराश हैं, इस पर रजनीकांत ने हामी भरते हुए कहा, ‘‘जी हां (मैं निराश हूं) क्योंकि मुझे समय पर पोस्टल वोट नहीं मिल पाया.’’ मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के साल में दो बार होने वाले चुनाव के लिये 23 जून को मतदान हुआ था, जिसमें वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन और विजय समेत करीब 1,604 अभिनेता और अभिनेत्रियों ने मतदान किया था.

Trending news