गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रविकिशन (Ravi Kishan) ने कहा कि मैंने युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के लिए आवाज उठाई थी. संसद में बयान देने के बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन के थाली वाले बयान पर देश भर में प्रतिक्रियाओं का लंबा दौर चला था.
Trending Photos
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता व गोरखुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रविकिशन (MP Ravi Kishan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरकार ने उन्हे वाई प्लस कैटिगिरी (Y+ security) की सुरक्षा मुहैया कराई है. जानकारी खुद रविकिशन ने आज सुबह ट्वीट करके दी. उनकी सुरक्षा ऐसे समय में बढ़ाई गई है, जब संसद के मॉनसून सत्र के दौरान दिए गए बयान के बाद रवि किशन को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी.
ट्वीट में जताया सीएम का आभार
सांसद रविकिशन ने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति कतृज्ञता ज्ञापित करने उन्हे धन्यवाद दिया है. उन्होने लिखा कि 'पूज्यनीय महाराज जी, आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और सभी आपका धन्यवाद करते हैं. मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी.'
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
संसद में उठाया था मामला
गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रविकिशन (Ravi Kishan) ने कहा कि मैंने युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के लिए आवाज उठाई थी. संसद में बयान देने के बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन के थाली वाले बयान पर देश भर में प्रतिक्रियाओं का लंबा दौर चला था.
LIVE TV