कानपुर एनकाउंटर मामले में आज दर्ज होंगे बयान, 31 जुलाई तक CM को रिपोर्ट सौंपेगी SIT
Advertisement
trendingNow1712958

कानपुर एनकाउंटर मामले में आज दर्ज होंगे बयान, 31 जुलाई तक CM को रिपोर्ट सौंपेगी SIT

कानपुर के बिकरू कांड (Kanpur Encounter)  को लेकर गठित SIT आज 9 बिंदुओं पर जारी जांच के तहत बयान दर्ज करेगी. दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक ये बयान दर्ज कराए जाएंगे.

फाइल फोटो

लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड (Kanpur Encounter)  को लेकर गठित SIT आज 9 बिंदुओं पर जारी जांच के तहत बयान दर्ज करेगी. दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक ये बयान दर्ज कराए जाएंगे. जिसके बाद 25 जुलाई को भी बयान दर्ज कराने के बाद SIT अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपगी.

बताते चलें कि कानपुर के बिकरू कांड को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके बाद से ही टीम घटना के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर SIT का ऑफिस भी बनाया गया है जिसमें अब एक आम आदमी भी घटना से जुड़े साक्ष्य जांच अधिकारी को उपलब्ध करा सकता है.

इसके लिए एसआईटी ने अपना ईमेल और कार्यालय का पता जारी कर दिया है. एसआईटी ने एक सूचना जारी करते हुए लिखा, '401 चतुर्थ तल बापू भवन सचिवालय में एसआईटी दफ्तर स्थापित किया गया है. जन सामान्य, जनप्रतिनिधि और कोई भी संगठन घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी यहां उपलब्ध करा सकता है. इसके अलावा sit-kanpur@up.gov.in मेल पर जानकारी भी दे सकते हैं. अगर ये भी संभव ना हो सके तो वो एसटीआईटी की ओर से जारी 0522 2214540 नम्बर पर फोन करके भी जानकारी साझा कर सकते हैं.  

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी और कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. विकास के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके अन्य साथियों को भी तलाश रही है. इसके लिए एसआईटी हेड संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी.

ये भी पढ़ें:- अंतरराष्‍ट्रीय जगत में पाक बेनकाब, UN ने टीटीपी आतंकी नूर वली को वैश्विक आतंकवादी किया घोषित

Trending news