मुंबईः घर जा रहे मजूदरों को टेंपो ने कुचला, 4 की मौत 3 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1660033

मुंबईः घर जा रहे मजूदरों को टेंपो ने कुचला, 4 की मौत 3 की हालत गंभीर

अपने घर लौट रहे इन मजदूरों को गुजरात में एंट्री के समय रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर )

मुंबईः मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक टेंपो ने 7 मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है कि ये मजदूर लॉकडाउन के बाद गृह राज्य जा रहे थे. अपने घर लौट रहे इन मजदूरों को गुजरात में एंट्री के समय रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया. वापस लौटते वक्त विरार के पास एक टेंपो ने इन्हें उड़ा दिया.  इन मजदूरों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है जबकि बाकी लोगों की शिनाख्त होनी बाकी है. 

बता दें कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन ने देशभर के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा दिया है. बड़ी संख्या में बड़े शहरों से निकल कर मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. परिवहन का कोई साधन न उपलब्ध होने की वजह से ये मजदूर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए हैं. 

Trending news