बंगाल: TMC ने सरस्वती पूजा पंडाल तक को नहीं बख्सा, इस तरह कर रही CAA का विरोध
Advertisement
trendingNow1632041

बंगाल: TMC ने सरस्वती पूजा पंडाल तक को नहीं बख्सा, इस तरह कर रही CAA का विरोध

कोलकाता में एक कॉलेज में सरस्वती पंडाल को पतंगों से सजाया गया है. जिनपर CAA और NRC के खिलाफ नारे लिखे गए हैं. 

बंगाल: TMC ने सरस्वती पूजा पंडाल तक को नहीं बख्सा, इस तरह कर रही CAA का विरोध

कोलकाता: देशभर में आज धूमधाम से वसंत पंचमी (Vasant Panchami 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं. खास कर पश्चिम बंगाल में यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोग पूजा पंडाल में भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे. दरअसल, कोलकाता में कई पंडालों में CAA और NRC के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. 

मध्य कोलकाता में बंगा बशी कॉलेज (Banga Bashi College) के सरस्वती पंडाल को पतंगों से सजाया गया है. जिनपर CAA और NRC के खिलाफ नारे लिखे गए हैं. 

मध्य कोलकाता के टीएमसीपी अध्यक्ष सुकांतो चक्रवर्ती ने कहा कि 'वे इस अधिनियम के माध्यम से विभाजन करने की कोशिश कर रहे हैं. हम मां सरस्वती से प्रार्थना करेंगे ताकि वह इसे निरस्त कर सकें. हम मां सरस्वती के पूजा पंडाल से CAA और NRC का विरोध कर रहे हैं. TMC के एक और लीडर ने कहा कि नागरिकता कानून और NRC का विरोध देशभर में हो रहा है. ऐसे में सरस्वती पूजा पंडाल कोई अपवाद नहीं है. 

दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि यह पूरी तरह से टीएमसी द्वारा प्रेरित हैइसका कोई महत्व नहीं है. 

लाइव टीवी देखें

Trending news