राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर विपक्ष का हंगामा, गुलाम नबी ने कहा 'पहले हालातों पर हो चर्चा'
Advertisement
trendingNow1559083

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर विपक्ष का हंगामा, गुलाम नबी ने कहा 'पहले हालातों पर हो चर्चा'

टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल और अन्य बिलों के संशोधनों को पढ़ने के लिए हमें समय चाहिए. 

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर विपक्ष का हंगामा, गुलाम नबी ने कहा 'पहले हालातों पर हो चर्चा'

नई दिल्लीः राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल पेश करने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद खड़े हुए और कहा कि पहले जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य के 3 सीएम नजरबंद किए हुए है. राज्य में कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है, पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए. 

इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को जो कुछ भी सवाल है उन सभी पर सदन में चर्चा होगी. टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल और अन्य बिलों के संशोधनों को पढ़ने के लिए हमें समय चाहिए. 

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी सदस्यों को बिलों को पढ़ने और उसपर अपनी बात रखने के लिए उचित समय दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा आज हम जो बिल और संकल्प लेकर आए है उस पर आप अपनी राय रख सकते है. अनुच्छेद 370 (3) के अंतर्गत प्रदत्त कानूनों को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर पुर्नगठन 2019 विधेयक को पेश किया. अमित शाह ने कहा इस बिल पर चर्चा की जाए. 

Trending news