Narendra modi: पीएम मोदी ने शनिवार को इसरो के कंट्रोल सेंटर पहुंचकर वैज्ञानिकों से मुलाकात की.
Trending Photos
नई दिल्ली : बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कंट्रोल सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह पहुंचकर वैज्ञानिकों से मुलाकात की. उन्होंने चंद्रयान-2 मिशन के संबंध में देश को संबोधित किया. इसरो चीफ के सिवन उन्हें छोड़ने बाहर तक आए लेकिन इस दौरान वह बेहद भावुक हो गए. के सिवन इस दौरान रो पड़े. उनको भावुक देखकर पीएम मोदी ने उन्हें गले लगा लिया. साथ ही उनकी पीठ थपथपकार उनकी हौसलाआफजाई की.
#WATCH PM Narendra Modi hugged and consoled ISRO Chief K Sivan after he(Sivan) broke down. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/bytNChtqNK
— ANI (@ANI) September 7, 2019
चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan-2) के तहत चांद पर भेजे गए विक्रम लैंडर का संपर्क भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों से लैंडिंग से पहले टूट गया है. इस पूरे मिशन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को संबोधिति किया.
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा कि आप सभी को आने वाले मिशन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. मेरा आप पर विश्वास है. मुझसे भी आपके संकल्प बहुत गहरे हैं. आप अपने आप में प्रेरणा का समु्द्र हैं. पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के उद्घोष के साथ खत्म किया. संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने सभी वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के परिवारों को भी सैल्यूट करता हूं. हम मक्खन पर लकीर खींचने वाले नहीं, बल्कि पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि साथियों परिणाम अपनी जगह है, लेकिन मुझे और पूरे देश को वैज्ञानिकों और इंजीनियरों पर पूरा गर्व है. मैं आपके साथ हूं. पूरा देश आपके साथ है.