मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चा गली से गुजर रहे साइकिल रिक्श पर आ गिरता है. दरअसल, मकान के दूसरी मंजिल पर बच्चा खेल रहा था और अचानक नीचे गिर गया. उसी समय साइकिल रिक्शा गली से गुजर रहा था. बच्चा रिक्शे की सीट पर गिरा और उसकी जान बच गई.