दिल्ली से गुजरात (Gujarat) के केवडिया के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (StatueOfUnity) को देश के कई हिस्सों से एक साथ जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली से गुजरात (Gujarat) के केवड़िया के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (StatueOfUnity) को देश के कई हिस्सों से एक साथ जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.
पीएम ने कहा कि रेलवे के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो. पीएम के मुताबिक 50 लाख लोग इस स्टेच्यू को देख चुके हैं, और कुछ दिन बाद यहां रोजाना 1 लाख लोग पहुंचेंगे. इस प्रोजेक्ट का काम भी रिकार्ड समय में पूरा हुआ
PM Narendra Modi ने संबोधन में ये भी कहा, ' केवड़िया (Kevadia) जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है. केवड़िया तक हुई इस रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रहा है.'
वाराणसी (VNS) से केवड़िया तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ वाले दिन ही यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई. टूएस, स्लीपर और वातानुकूलित कोच में सीटें फुल हो गई थीं. इनॉगरल रन को लेकर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार नजर रखी.
ये भी पढ़ें- India vs Australia Brisbane Test: Washington Sundar और Shardul Thakur बने मसीहा, Sehwag ने कहा Dabanng
केवड़िया के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने विस्तार से जानकारी साझा की.
केवड़िया स्टेशन की मुख्य विशेषताएं:
भारत का शुरुआत से ही पहला ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणित स्टेशन
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
की 12 फीट ऊंची प्रतिकृति
यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध#StatueOfUnityByRail pic.twitter.com/XUnJf4Hotk— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 17, 2021
देखिए भारतीय रेलवे का एक और ट्वीट.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" के लिए रेल कनेक्टिविटी!#StatueOfUnityByRail pic.twitter.com/Fkc3IjhtOo
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 17, 2021
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने कहा कि ये इन ट्रेनों का डिजाइन बेहद शानदार है. रेलवे के इन रूट पर मुसाफिर मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य भी देख सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए देशवासियों को इस प्रोजेक्ट की अहमियत समझाई.
You can now reach #StatueOfUnityByRail!
The programme to mark this special feat begins soon. Here are more glimpses from the Kevadia Railway Station. pic.twitter.com/0u7oyTFTF2
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2021
आइए आपको इन गाड़ियों के अप और डाउन का नंबर यानी ट्रेन संख्या और फेरों के बारे में जानकारी देते हैं.
1- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
2- 09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
3-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
4-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया MEMU TRAIN (प्रतिदिन)
5- 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर MEMU TRAIN (प्रतिदिन)
6-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
7-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
8-09145/46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)
VIDEO