VIDEO: जब UN में गरजी थीं सुषमा स्वराज और दुनिया के सामने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था...
Advertisement
trendingNow1559835

VIDEO: जब UN में गरजी थीं सुषमा स्वराज और दुनिया के सामने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था...

राजनीति के इतिहास में सुषमा स्वराज को हमेशा सशक्त, चतुर और भाषण कला में माहिर राजनेता के तौर पर याद किया जाएगा. सदन से लेकर सड़क तक, उन्हों जब कभी माइक अपने हाथ में लिया, सभी को अपनी बातों से प्रभावित किया. 

फिलहाल उनका शव अंतिक दर्शन के लिए घर पर ही रखा गया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिग्गज नेता सुषमा स्वराज दुनिया को अलविदा कह कर अनंत सफर पर निकल चुकी हैं. राजनीति के इतिहास में उन्हें हमेशा सशक्त, चतुर और भाषण कला में माहिर राजनेता के तौर पर याद किया जाएगा. सदन से लेकर सड़क तक, उन्हों जब कभी माइक अपने हाथ में लिया, सभी को अपनी बातों से प्रभावित किया. यह घटना 2018 की है जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बतौर विदेश मंत्री भारत का पक्ष विश्व समुदाय के सामने रखा.

29 सितंबर 2018 को अपने भाषण में उन्होंने यूनाइटेड नेशन के मंच पर साफ-साफ कहा कि भारत में आतंकवाद की वजह और आतंकवादियों का पनाहगार पड़ोसी पाकिस्तान है. 20वीं शताब्दी के अंत होने पर माना जा रहा था 21वीं शताब्दी में दुनिया के सामने आतंकवाद जैसी चुनौती नहीं होगी. लेकिन, अमेरिका में 9/11 और भारत में 26/11 की घटना से दुनिया दहल गई. दोनों आतंकी घटना का कनेक्शन पाकिस्तान से है. ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया, जबकि मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है.

यूनाइटेड नेशन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने उनके निधन पर शोक जताया और एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुषमा स्वराज के यूनाइटेड नेशन के भाषणों का संकलन किया गया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज पांच सालों तक विदेश मंत्री रहीं. इस दौरान उन्होंने विश्व समुदाय को इस बात का यकीन दिलाया कि पाकिस्तान ही आतंकवाद की जड़ है. यहां आतंकवाद के पौधे सींचे जाते हैं. उनकी अथक प्रयास की वजह से आज पाकिस्तान विश्व समुदाय से अलग-थलग पड़ चुका है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news