Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अड़े तौकीर रजा, बरेली में बड़ा प्रदर्शन; जुटे हजारों मुस्लिम
Advertisement
trendingNow11225641

Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अड़े तौकीर रजा, बरेली में बड़ा प्रदर्शन; जुटे हजारों मुस्लिम

Prophet Remark Row: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रविवार को बरेली के इस्लामिया मैदान में हजारों मुस्लिम जुटे. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अड़े तौकीर रजा, बरेली में बड़ा प्रदर्शन; जुटे हजारों मुस्लिम

Nupur Sharma Arrest: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ देश के कई इलाकों में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. मांग को लेकर रविवार (19 जून) को तौकीर रजा की अध्यक्षता में हजारों मुस्लिम बरेली के इस्लामिया मैदान में जुटे. प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है.

तौकीर रजा की अगुवाई में प्रदर्शन

तौकीर रजा ने इस विवाद के सामने आते ही नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग रखी थी. जिसे लेकर उन्होंने रविवार को इस्लामिया मैदान में लोगों से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. पूरे घटनाक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इस्लामिया मैदान से पत्थर हटवाए थे. इस्लामिया मैदान में बिखरे पड़े पत्थरों की निगम की टीम ने सफाई करवाई थी.

fallback

क्या कहा तौकीर रजा ने?

विरोध प्रदर्शन के दौरान इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हिंदुस्तानियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए. इस्लाम में ऊंच-नीच और कोई छोटा-बड़ा नहीं होता. इस्लाम ही दुनिया मे अमन कायम कर सकता है. उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा.. आओ नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. क्योंकि इस हुकूमत ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अग्निपथ के खिलाफ उन्होंने नौजवानों का समर्थन की बात की. उन्होंने कहा कि जब नाम ही अग्निपथ रखा, तो आग तो लगनी ही थी. अब आप जितनी शांति से आये हैं, आपको उतनी ही शांति से वापस जाना है. तौकीर रजा ने मंच से कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को बर्बाद करने का ठेका ले रखा है. हम चाहते हैं इस योजना को वापस लिया जाए.

भारी पुलिस बल की तैनाती

प्रशासन को अंदेशा था कि भीड़ का सहारा लेकर असामाजिक तत्व गलत हरकत कर सकते हैं. प्रशासन इन असामाजिक तत्वों को कोई मौका नहीं देना चाहता. मैदान में भीड़ जुटने के साथ वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

तौकीर रजा ने दी थी चेतावनी

मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को कहा था कि वह दिखाएंगे और साबित करेंगे कि पैगंबर के अपमान को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि विरोध में महिलाओं को नहीं बुलाया जाएगा. वे सभी कानून-व्यवस्था का भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की.

LIVE TV:

Trending news