समीर शेख बनकर Job खोज रही थी Maya, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow1936070

समीर शेख बनकर Job खोज रही थी Maya, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हैरान करने वाला ये मामला भिवंडी का है जहां एक लड़की छेड़छाड़ से बचने के लिए लड़का बनकर रह रही थी और बिल्कुल पुरुष जैसी नजर आती थी. अब पुलिस ने लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

सांकेतिक फोटो

ठाणे: महाराष्ट्र के भिवंडी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आवारा होने के शक में पुलिस जब एक किशोर को थाने लाई तो पता चला कि वो असल में एक लड़की है. पुलिस ने बताया कि लड़की असामाजिक तत्वों से बचने के लिए पुरुषों के कपड़े पहनकर रहता था. 

  1. छेड़छाड़ से बचने को उठाया कदम
  2. पुलिस ने पकड़ा तब खुला राज
  3. 8 महीने बाद घरवालों को सौंपा

क्यों लड़का बनी माया?

शांति नगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर दीप भवर ने बताया कि शुरू में किशोर ने अपना नाम समीर शेख बताया, लेकिन बाद में उसने खुलासा किया कि उसका असली नाम माया है और वह एक महिला है. यह जानकार सभी लोग हैरान रह गए क्योंकि उसने खुद को बिल्कुल पुरुषों की तरह बना रखा था.

माया ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसलिए उसने हादपसर स्थित अपने घर को छोड़ दिया और वह नौकरी की खोज में इधर-उधर घूम रही थी. लेकिन उसे अब तक इस काम में कामयाबी नहीं मिली पाई.

पुलिस ने परिजनों को लौटाया

दीप भवर ने कहा, 'शुरुआत में माया मुंबई आई और उसके बाद वह भिवंडी में आ गई. उसने बताया कि आसामाजिक तत्वों से बचने के लिए वह पुरुष की वेशभूषा में रह रही थी ताकि कोई उसका उत्पीड़न या छेड़छाड़ न करे.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा अंगूर, एक दाने के बराबर लोगों को मिलती है सैलरी

जांच में पता है कि करीब आठ महीने हादपसर में एक किशोरी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने अब माया को उसके माता-पिता के पास भेज दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news