Trending Photos
नई दिल्ली: देश में चल रहे 'Bulli Bai' विवाद के बीच इसी तरह का एक और अपमानजनक चैनल के सामने आने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल इस चैनल के जरिए कई महीनों से हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. टेलीग्राम पर बने इस चैनल में सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें साझा की गई थीं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस मामले से जुड़े कई, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने चैनल को ब्लॉक कर दिया था. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं केंद्र सरकार, इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए राज्यों के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है.
Channel blocked. Government of India coordinating with police authorities of states for action. https://t.co/kCB6Ys8TI2
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 5, 2022
ये भी देखें - Bully Bai App Case: आरोपी विशाल 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में, उत्तराखंड से युवती गिरफ्तार
हिंदू भावनाओं को आहत करने और उन्हें भड़काने वाला ये टेलिग्राम चैनल बीते साल जून में बना था. जब इससे जुड़े स्क्रीनशॉट्स और खबरों में आईटी मंत्री को टैग किया गया तो उन्होंने भी ट्वीट करके अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी साझा की है. आरोप है कि इस समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर हिंदू महिलाओं को टारगेट किया था.
ये भी पढ़ें- Kazakhstan: फ्यूल की कीमतों ने लगाई आग! गिर गई सरकार, आपातकाल लागू
इस बीच इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट को 'Bulli Bai' मामला सौंपा गया है. वहीं इस केस में फौरन कार्रवाई करते हुए, मुंबई की पुलिस की साइबर सेल के अधिकारियों ने उत्तराखंड की एक महिला को हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि इस मंच पर 100 से अधिक मुस्लिम महिलाओं को 'नीलामी' के तौर पर शो केस किया गया था.
LIVE TV