Karnataka Veer Savarkar Poster: कर्नाटक के उडुपी में सावरकर के साथ लगाई सुभाष चंद्र बोस की तस्‍वीर, लिखा-' जय हिन्दू राष्ट्र', कट गया बवाल
Advertisement
trendingNow11305963

Karnataka Veer Savarkar Poster: कर्नाटक के उडुपी में सावरकर के साथ लगाई सुभाष चंद्र बोस की तस्‍वीर, लिखा-' जय हिन्दू राष्ट्र', कट गया बवाल

Karnataka News: कांग्रेस ने कहा, उडुपी में अभी शांति है हम नहीं चाहते कि जिस तरह शिवमोग्गा और अन्य इलाकों में तनाव फैला है वैसी स्थिति उडुपी में भी आए. इसलिए हम अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि इस मसले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Karnataka Veer Savarkar Poster: कर्नाटक के उडुपी में सावरकर के साथ लगाई सुभाष चंद्र बोस की तस्‍वीर, लिखा-' जय हिन्दू राष्ट्र', कट गया बवाल

Veer Savarkar Poster: कर्नाटक के उडुपी के ब्रह्मगिरि सर्कल पर लगे एक फ्लेक्स को लेकर विवाद हो गया है. सूचना के मुताबिक इस फ्लेक्स को 15 अगस्त के दिन ब्रह्मगिरि सर्कल पर लगाया  गया है, जिसमें सावरकर और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगी है. साथ ही लिखा है- 'जय हिन्दू राष्ट्र'. 

इस विषय में 15 अगस्त के दिन भी कई लोगों ने एतराज जताया पर उस फ्लेक्स को वहां से नहीं हटाया गया. मंगलवार को अब कांग्रेस पार्टी ने उडुपी शहर के म्युनिसिपल कौंसिल से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस फ्लेक्स को हटाने की मांग की है, क्योंकि कांग्रेस का मानना है अगर इसकी अनदेखी की गई तो अनावश्यक विवाद बढ़ेगा. 

इस समय कर्नाटक में सावरकर के फ्लेक्स पोस्टर  के विरोध को लेकर पहले ही तनाव है. कांग्रेस पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि अगर इस फ्लेक्स को नहीं हटाया जाता है तो वो इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से 15 से 18 अगस्त तक इस फ्लेक्स को लगाने की इजाजत दी गई है . 

 उडुपी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पी शेट्टी ने कहा, 'आजादी के उत्सव पर हर जगह स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर लगाए गए हैं. महात्मा गांधी से लेकर तमाम लोगों के पोस्टर यहां लगे हैं, जिनमें देश के प्रति उनके योगदान को दिखाया गया है, लेकिन इस सर्कल पर सावरकर का फ्लेक्स लगाया गया है, इस पर पहले से ही पूरे राज्य में बवाल हो रहा है. मंगलुरु में भी ऐसे पोस्टर्स को हटा दिया गया है, लेकिन यहां बिना परमिशन के ये फ्लेक्स लगाया गया है, जब हमने नगर पालिका के कमिश्नर से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस फ्लेक्स को लगाने की परमिशन दी गई है.'

शेट्टी ने आगे कहा, 'वह झूठ बोल रहे हैं क्योंकि परमिशन मिलती है तो बोर्ड पर एक नंबर लिखा होता है वो इस बोर्ड पर नहीं है. मान लें कि अगर परमिशन दी भी गई है तो राज्य भर में इस मसले को लेकर व्याप्त तनाव को नगरपालिका के अधिकारियों ने कैसे नजरअंदाज कर दिया. ये सब गलत है जब हम यहां आए तो पोस्टर हटाने की बजाय उसे पुलिस प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. हम अपील कर रहे हैं कि नगरपालिका के लोग इसे निकाल दें.' 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. उडुपी में अभी शांति है हम नहीं चाहते कि जिस तरह शिवमोग्गा और अन्य इलाकों में तनाव फैला है वैसी स्थिति उडुपी में भी आए. इसलिए हम अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि इस मसले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news