ISI के इशारे पर अल-कायदा ने कही कश्मीर में जिहाद की बात, आतंकी साजिश रचने में जुटा PAK
Advertisement
trendingNow1978190

ISI के इशारे पर अल-कायदा ने कही कश्मीर में जिहाद की बात, आतंकी साजिश रचने में जुटा PAK

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अल-कायदा कश्मीर में एंट्री की प्लानिंग कर रहा है. ISI के इशारे पर उसने हाल ही में एक बयान भी दिया है, जिसमें कश्मीर को इस्लाम के दुश्मनों से मुक्त करने की बात कही जा रही है.   

कश्मीर पर अल-कायदा का बयान ISI के दिमाग की उपज है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि वैश्विक जेहाद पर अल-कायदा (Al-Qaeda) का हालिया बयान (जिसमें कश्मीर भी शामिल है) पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के इशारे पर दिया गया था. 30-31 अगस्त की आधी रात में अमेरिकी सेना (US Army) के अंतिम दल के अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के एक दिन बाद, अल कायदा ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने कश्मीर सहित इस्लामिक भूमि को मुक्त करने के लिए एक वैश्विक जेहाद का आह्वान किया था.

  1. कश्मीर में एंट्री की प्लानिंग कर रहे आतंकी
  2. ISI के इशारे पर अल-कायदा ने दिया बयान
  3. कश्मीर को इस्लाम के दुश्मनों से मुक्त कराने के लिए कहा

'दुश्मनों से कश्मीर को मुक्त करो'

अमेरिका से बाहर निकलने के बाद देश पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करने के लिए तालिबान को बधाई देते हुए अल-कायदा ने कहा, 'इस्लाम के दुश्मनों के चंगुल से लेवेंट, सोमालिया, यमन, कश्मीर और बाकी इस्लामी भूमि को मुक्त करो. अल्लाह! दुनिया भर के मुस्लिम कैदियों को आजादी दें.' सूत्रों ने कहा कि कश्मीर को शामिल करना काफी खतरनाक है, क्योंकि यह अतीत में तालिबान के एजेंडे में कभी नहीं रहा है. इससे पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा (Let), जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) जैसे आतंकी समूहों का मनोबल बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें:- इन राशि वालों का शुक्रवार को बिगड़ सकता है स्वास्थ्य, हर वक्त रहें चौकन्ना

PAK के पास यूएस आर्मी के हथियार

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अल कायदा के बयान का विश्लेषण कर रहे हैं, जो न केवल भारत के लिए बल्कि मध्य एशिया और पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी काफी चिंताजनक है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर हाई अलर्ट पर हैं और जम्मू-कश्मीर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, मगर आतंकवादियों के पास कब्जा किए गए अमेरिकी हथियार भी हैं और इसी चीज ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें:- जुमे के दिन सरकार बनाएगा तालिबान! इस शर्त को पूरा करने वाले ही बन सकेंगे अधिकारी

अफगान के बाद कश्मीर में एंट्री की कोशिश

सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सभी हितधारकों के साथ स्थिति पर चर्चा की है. अधिकारी ने कहा, इस बात के संकेत मिले हैं कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के तुरंत बाद अपने आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में धकेलने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. उनके अनुसार, पाकिस्तान में सीमा के पास लॉन्च पैड पर गतिविधि तेज हो गई है, जो घुसपैठ की योजना में वृद्धि का संकेत देता है. इस साल फरवरी में संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इन लॉन्च पैड्स को छोड़ दिया गया था और नवीनतम इनपुट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार 300 से अधिक आतंकवादियों ने फिर से इन शिविरों पर कब्जा कर लिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news