Theft Of Milk: भूख मिटाने के लिए चुराया 4 लीटर दूध, पर पहुंच गया हवालात
Advertisement
trendingNow11169062

Theft Of Milk: भूख मिटाने के लिए चुराया 4 लीटर दूध, पर पहुंच गया हवालात

4 Liters Milk Stolen: भारत में एक तबका ऐसा भी है जो दो वक्त की रोटी तक के लिए तरसता है. इतनी गरीबी में इनमें से कुछ लोग अपनी भूख (Hunger) मिटाने के लिए छोटी-मोटी चोरी (Theft) का रास्ता चुन लेते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit : Reuters

Theft To Satisfy Hunger: दिल्ली के कालकाजी (Kalkaji) इलाके में एक युवक ने भूख मिटाने के लिए 4 लीटर दूध चुरा लिया. पता लगने पर दुकानदार ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कालकाजी पुलिस ने भी एफआईआर (FIR) दर्ज करने में देरी नहीं की और मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

नशा करने की आदत

बताया जा रहा है कि युवक की नशा करने की आदत है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान 25 साल के नवजीवन कैंप निवासी राजकुमार (Rajkumar) के रूप में हुई है. इसका अपने पिता से एक दिन पहले काम-धंधा नहीं करने पर झगड़ा हो गया था. इसके बाद पिता ने इसे घर से बाहर निकाल दिया था. जे-4 डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में राजीव स्टोर (Rajiv Store) के बाहर दूध की कैरेट रखी हुई थी. राजकुमार ने इन कैरेट से दूध की एक-एक लीटर की चार थैलियां गुरुवार सुबह करीब सात बजे चुराई थीं. 

ये भी पढें: Xi Jinping: चीनी युवाओं से क्या कहते हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग?

दूध चुराकर भागने लगा

वह दूध (Milk) चुराकर भागने लगा. तभी किसी ग्राहक ने इसकी जानकारी दुकानदार राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को दी. राजीव कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ दौड़कर आरोपी राजकुमार को पकड़ लिया. इसके बाद राजीव कुमार ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एएसआई योगेंद्र सिंह (ASI Yogendra Singh) मौके पर पहुंचे. कालकाजी के एसएचओ बलवीर सिंह कल्सन (SHO Balveer Singh Kalsan) की देखरेख में एएसआई योगेंद्र सिंह और सिपाही आनंद (Anand) की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढें: शादी में चली गोली, एक महिला घायल; पुलिस को फायरिंग करने वाले की तलाश

भूख की वजह से चुराया था दूध

आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसने कोर्ट (Court) को बताया कि भूख की वजह से उसने दूध चुराया था. आपको बता दें कि कोर्ट ने उसे जमानत (Bail) पर रिहा कर दिया. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करने का आदि है और उसने अपनी नशे की आदत को पूरा करने के लिए दूध चुराया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news