देश में नहीं आएगी Corona की Third Wave, बशर्ते इन 4 चीजों पर बना रहे कंट्रोल: स्टडी
Advertisement
trendingNow1928525

देश में नहीं आएगी Corona की Third Wave, बशर्ते इन 4 चीजों पर बना रहे कंट्रोल: स्टडी

कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर को देश में आने से रोका जा सकता है. इस संबंध में ICMR और Imperial College लंदन ने एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है.

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बेंगलुरु में सड़कों पर उमड़े लोग (साभार IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का खतरनाक रूप झेलने के बाद अब सरकार तीसरी लहर की आशंका से परेशान है. इस संबंध में ICMR और Imperial College लंदन ने एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना कम है. 

  1. 'इन 4 कारणों से आ सकती है तीसरी लहर'
  2. 'नया वेरिएंट बन सकता है खतरा'
  3. 'वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज की जाए'

'इन 4 कारणों से आ सकती है तीसरी लहर'

स्टडी में कहा गया है कि देश में तीसरी लहर (Corona Third Wave) केवल 4 कारणों से आ सकती है. पहला कारण, जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है, उनकी इम्यूनिटी कम हो जाए. दूसरा कारण, कोई ऐसा नया वायरस वेरिएंट आ जाए, जो कि इम्यूनिटी को बाईपास कर जाए.

'नया वेरिएंट बन सकता है खतरा'

तीसरा कारण, कोरोना (Coronavirus) का कोई ऐसा वायरस वेरिएंट आ जाए जो पहले वाले वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलने वाला हो. चौथा और अंतिम कारण, लॉकडाउन खोलने के बाद सड़कों पर भीड़ इतनी बढ़ जाए कि उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाए.  

ये भी पढ़ें- Maharashtra में बढ़ रहे कोरोना के Delta Plus वेरिएंट के मामले, कई नई पाबंदियों का हुआ ऐलान

'वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज की जाए'

स्टडी में कहा गया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आती भी है, तब भी वह दूसरी लहर की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रहे और लोग सामाजिक दूरी का पालन करें तो इस लहर को थामा भी जा सकता है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news