Weather Update: सावधान...आज बारिश तो कल गिरेंगी बिजलियां! दिल्ली के मौसम के लिए आया ये अलर्ट
Advertisement
trendingNow11387949

Weather Update: सावधान...आज बारिश तो कल गिरेंगी बिजलियां! दिल्ली के मौसम के लिए आया ये अलर्ट

Weather Forecast Delhi: दिल्ली में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज से साथ बारिश के साथ बिजली (lightning strike) गिरने की घटनाओं की चेतावनी भी जारी की गई है. 

imd weather forecast

Rain Thunderstorm alert Delhi: दिल्ली में चार दिन से हो रही बारिश (Delhi Rain) ने दिन और रात का फर्क लगभग मिटा दिया है. पारे में करीब दस डिग्री नीचे गोता लगाया है. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक 53 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिन और रात का तापमान लगभग एक जैसा बन गया है.

IMD के हालिया मौसम बुलेटिन के मुताबिक बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा, यानी दोनों के बीच करीब 2.5 डिग्री का अंतर रहा. मौसम विभाग के आकड़े बताते हैं कि 1969 के बाद ये पहला मौका था जब अधिकतम और न्यूनतम पारा इतने करीब आया है. इससे पहले 19 अक्टूबर 1998 को यह अंतर 3 डिग्री का था. जबकि रविवार के मौसम की बात करें, तो अधिकतम टेंप्रेचर 24 डिग्री और न्यूनतम टेंप्रेचर 20 डिग्री से नीचे रहा. 

आंधी-तूफान के साथ गिरेगी बिजली!

मौसम विभाग (IMD) ने साफ किया है कि दिल्ली-एनसीआर में करीब 72 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बरसात मानसून शॉवर नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, इस क्षेत्र में मानसून के बाद की बारिश उस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही है जिसने एक ट्रफ बना दिया है. दिल्ली में मौसम विभाग के ताजा अनुमान के तहत आज सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज से साथ बारिश के साथ बिजली (lightning strike) गिरने की घटनाओं की चेतावनी भी जारी की गई है. आगे 12 अक्टूबर से दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) पूरी तरह शुष्क हो जाएगा और 15 अक्टूबर तक ऐसा ही बना रहेगा.

2007 से अक्टूबर में सेकेंड हाइएस्ट रेन

मौसम विभाग के अनुसार 2007 के बाद अब तक दूसरी बार इतनी अधिक बारिश अक्टूबर में दर्ज हुई है. इस अक्टूबर में अब तक 99.9 mm बारिश सफदरजंग में इलाके में दर्ज हुई. इसी तरह से अब तक अक्टूबर में 116.5 फीसदी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल 2021 में पूरे अक्टूबर के दौरान 122.5 एमएम बारिश हुई थी.

ट्रैफिक जाम-स्कूल हुए बंद

पिछले 72 घंटों से हो रही बारिश से दिल्ली,  पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में भारी जलजमाव से ट्रैफिक जाम की खबरें आईं. इसी तरह कई शहरों में आज और कल स्कूल बंद किए गए हैं.

(इनपुट न्यूज़ एजेंसी PTI)

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news