Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में बारिश फिर शुरू, मौसम में ठंडक का अहसास
Advertisement
trendingNow1904317

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में बारिश फिर शुरू, मौसम में ठंडक का अहसास

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया था और बताया था कि बारिश के साथ 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चल सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) में रिकॉर्ड बरसात के बाद आज (शुक्रवार) एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ-साथ रुक-रूककर बारिश होने लगी है. इसके साथ ही मौत में भी ठंडक है और तापमान नीचे चला गया है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.

चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) का असर

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर भारत में दिख रहा है और इस कारण देश के कई राज्यों में रुक-रुक कर लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है. चक्रवाती तूफान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भी पिछले 2 दिनों में बारिश हुई है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ चल सकती हैं हवाएं: मौसम विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चलने की संभावना जताई है.

दिल्ली के अलावा इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अलावा बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, फतेहाबाद, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, गोहाना, खरखोदा, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, रोहतक, सिवानी, तोशाम, भिवानी, झज्जर, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फारुखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहाना , होडल, औरंगाबाद, पलवल, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, खेकरा, नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतौली, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, हापुड़, पिल, नरोरा, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गुलाटी, बरसाना (यूपी), कोटपुतली, भिवाड़ी, अलवर और तिजारा (राजस्थान) में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- राहत के बाद फिर बढ़ी आफत, कोरोना केस में कमी के बावजूद मौतों की संख्या 4200 के पार

VIDEO

दिल्ली में मई में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

दिल्ली में चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने मई में बारिश के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 1976 में 24 मई को 60 मिमी बारिश दर्ज की गई थी और इस बार उससे दोगुनी बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड मौसम केंद्र ने इस अवधि के दौरान 124.4 मिमी बारिश दर्ज की. पालम, आयानगर, नजफगढ़ और एसपीएस मयूर विहार में क्रमश: 64 मिमी, 98 मिमी, 92.5 मिमी और 95.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली में 70 साल बाद सबसे कम अधिकतम तापमान

IMD ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री सेल्सियस गिर कर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1951 के बाद से मई में सबसे कम अधिकतम तापमान है. मूसलाधार बारिश से बुधवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस रह गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news