Covid-19 Update: एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4200 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1904292

Covid-19 Update: एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4200 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस दर्ज

Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी है और 4209 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि इस दौरान देशभर में 2 लाख 59 हजार 591 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और देशभर में पिछले 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए थे.

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4209 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है.

ये भी पढ़ें- क्या बिना धोए मास्क पहनने से भी बढ़ रहा ब्लैक फंगस? एक्सपर्ट ने कही ये बात

कोविड-19 के नए मामलों में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर कमी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 59 हजार 591 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बुधवार (19 मई) को देशभर में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- 2 नहीं 10 मीटर तक हवा में फैल सकता है कोरोना वायरस, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

पिछले 1 हफ्ते में Covid-19 के नए केस

तारीख कोरोना केस
21 मई 259591
20 मई 276070
19 मई 267334
18 मई 263533
17 मई 281386
16 मई 311170
15 मई 326098
14 मई 343144
13 मई 362727

पिछले एक सप्ताह में Coronavirus से होने वाली मौत

तारीख कोरोना से मौत
21 मई 4209
20 मई 3874
19 मई 4529
18 मई 4329
17 मई 4106
16 मई 4077
15 मई 3890
14 मई 4000
13 मई 4120

लगातार कम हो रहे हैं कोविड-19 के एक्टिव केस

कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं, हालांकि इस बीच राहत की बात है कि रोजाना नए केस से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं और लगातार एक्टिव केस में कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 हो गई है. देशभर में 30 लाख 27 हजार 925 लोगों का इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news