शीला ने तीन नन्हें शावकों को दिया जन्म, बड़ा हुआ रॉयल बंगाल टाइगर्स का परिवार
Advertisement
trendingNow1727405

शीला ने तीन नन्हें शावकों को दिया जन्म, बड़ा हुआ रॉयल बंगाल टाइगर्स का परिवार

बंगाल की शान कहे जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bangal Tiger) को लेकर अच्छी खबर आई है. सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी में मादा बाघिन शीला ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है.

शावकों के साथ बाघिन शीला (तस्वीर-ANI)

सिलीगुड़ी: बंगाल की शान कहे जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bangal Tiger) को लेकर अच्छी खबर आई है. सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी में मादा बाघिन शीला ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है. ये सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

  1. तीन शावकों के जन्म लेने से सफारी में आई खुशियां
  2. तीनों शावक और बाघिन शीला पूरी तरह से स्वस्थ
  3. सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में कुल 7 तक पहुंची बंगाल टाइगर की संख्या

सिलीगुड़ी (Siliguri) बंगाल सफारी (Bengal Safari) के डायरेक्टर धर्मेंद्रदेव राय ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बुधवार यानि आज सुबह ही बाघिन शीला ने तीनों शावकों को जन्म दिया, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हम बंगाल सफारी में इनका परिवार बढ़ते देखकर बेहद खुश हैं. 

सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए खास जोन बनाया गया है. यहां अब तक कुल 4 बाघ थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 7 हो गई है. ये पार्क 297 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें से 20 हेक्टेयर की जमीन टाइगर सफारी के लिए संरक्षित है.

गौरतलब है कि रॉयल बंगाल टाइगर्स की प्रजाति के मिटने पर ही बड़ा खतरा मंडरा रहा है. हालांकि सरकारों द्वारा इनकी सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं, जिसके बाद साल 2012 से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. अब भारत, म्यांमार, नेपाल और भूटान में कुल मिलाकर इनकी आबादी 2650 से 3500 के बीच हो गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news