देशभर में कोरोना संक्रमण के 10363 मरीज, पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस: स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement
trendingNow1667605

देशभर में कोरोना संक्रमण के 10363 मरीज, पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस: स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है.

 पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 31 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से अब तक 339 लोगों की मौत हुई है. 1036 लोग अभी तक ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. 

ICMR की ओर से बताया गया कि कल तक 2 लाख 31 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 1 दिन में 21 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. RT-PCR किट की नई खेप मिल गई है.  

सरकार की ओर से बताया गया कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं. 

ये भी देखें: 

गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 80 करोड़ लोगों को तीन माह तक राशन मिलेगा. राज्यों को अतिरिक्त राशन दिया गया है. गरीबों को तीन माह तक 5 किलो फ्री राशन मिलेगा. देश में राशन की कमी नहीं है. जरूरी सामान की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही है. अब तक 5 हजार शिकायतों का समाधान किया गया है. 32 करोड़ लोगों के खाते में सीधे पैसा भेजा गया है.

Trending news