West Bengal में अपनी Shop खोलने गया BJP Worker हुआ लापता, मिली Dead Body
Advertisement
trendingNow1935133

West Bengal में अपनी Shop खोलने गया BJP Worker हुआ लापता, मिली Dead Body

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 के गोसाबा में रहने वाले BJP कार्यकर्ता ज्‍योर्तिमय मंडल की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई है. TMC कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान खोलने से रोकने के बाद मंडल ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

बीजेपी कार्यकर्ता ज्योर्तिमय मंडल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West bengal) में चुनावी नतीजे (Election Result) आए एक अरसा होने को है, लेकिन अब भी यहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां एक और बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) की हत्‍या कर दी गई है. दक्षिण 24 के गोसाबा के बड़ा मोलाखाली राधानगर के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता ज्योर्तिमय मंडल रविवार से ही लापता थे. अब संदेशखाली में सुरगा मंडप के पास ज्‍योर्तिमय की खून से लथपथ लाश (Dead Body) मिली है. 

  1. पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्‍या 
  2. दुकान खोलने से रोक रहे थे टीएमसी वर्कर्स 
  3. ज्‍योर्तिमय मंडल ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत 

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दुकान खोलने से रोका 

ज्योर्तिमय मंडल संदेशखाली थाने के दुर्गामंडप इलाके में बीजेपी का कार्यकर्ता थे. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उसे टीएमसी (TMC) के लोग लगातार परेशान कर रहे थे. गोसाबा में स्थित उसकी दुकान भी बंद कर दी गई थी. जब कल वो अपनी दुकान खोलने गए तो TMC के लोगों ने उन्‍हें रोका. इसके बाद ज्‍योर्तिमय ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई. शाम को कुछ लोग ज्‍योर्तिमय को बुला कर अपने साथ ले गए और इसके बाद से ही वो लापता थे. fallback

 

यह भी पढ़ें: UK: दरिंदे ने Ex पर 47 बार किए ताबड़तोड़ वार, खून का आखिरी कतरा निकलने तक बनाया वीडियो

अगले दिन मिली लाश  

अगले दिन सुबह पता चला कि संदेशखाली में सुरगा मंडप के पास ज्‍योर्तिमय  की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है. उसके बाद शव को संदेशखाली थाने ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी हिंसा (Violence) जारी है और आए दिन यहां से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्‍याओं की खबरें आती रहती हैं. 
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news