SBI ग्राहकों को झटका, जानिए कौन-कौन से चार्ज वसूलेगा बैंक
Advertisement
trendingNow1328767

SBI ग्राहकों को झटका, जानिए कौन-कौन से चार्ज वसूलेगा बैंक

आज से SBI के ग्राहकों को झटका, जानिए कौन-कौन से चार्ज वसूलेगा बैंक  (File photo)

नई दिल्लीः  1 जून यानि आज से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ग्राहकों को झटका लगने वाला है. क्योंकि आज से ही बैंक की चुनिंदा सेवाएं महंगी होने जा रही हैं. जी हां आज से अगर आप SBI जाकर कटे-फटे नोट बदलवाते हैं या एक सीमा से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो SBI आपसे चार्ज वसूलेगा.

एसबीआई में एफडी निकासी के बदले नियम, देना होगा 0.50% का जुर्माना

यहां तक कि आज से बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट के ग्राहकों को पैसे निकालने, नए कार्ड इश्यू करवाने जैसी सुविधाएं के लिए भी चार्ज देना होगा. 

एसबीआई में सेवाओं के लिए चुकाने होंगे अब अधिक पैसे

1. आज से बैंक के नए नियमों के अनुसार अब कैश विड्रॉल लिमिट सिर्फ 4 बार तक के लिए ही मुफ्त रहेगी. इसमें आपका एटीएम ट्रांजैक्शन्स भी शामिल किया गया हैं.

2. आज से अगर आप 4 बार से ज्यादा एसबीआई की शाखा से कैश विड्रॉल करते हैं तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए का सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स देना होगा.

3. आज से अगर आप एसबीआई के एटीएम से 4 बार से ज्यादा विड्रॉल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये सर्विस चार्ज और साथ ही सर्विस टैक्स देना होगा.

4.  आज से अगर आप अन्य बैंक के एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए सर्विस चार्ज साथ ही सर्विस टैक्स देना होगा.

5.  आज से बैंक 20 से ज्यादा या 5000 रुपये से ज्यादा कटे फटे नोट बदलवाने पर पूरे नोटों पर अब 2 से लेकर 5 रुपये तक चार्ज+ सर्विस टैक्स

6.  इसके तहत हर नोट पर 2 रुपये या हरेक 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज जो भी ज्यादा होगा वो वसूला जाएगा

SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर लगेगा जुर्माना

7.आज से एसबीआई में 5000 रुपये तक कीमत के कटे-फटे नोट होने पर हर नोट पर 2 रुपये चार्ज+सर्विस टैक्स

8. 5000 रुपये से ज्यादा कीमत के कटे-फटे नोट होने पर हर नोट पर 5 रुपये चार्ज+सर्विस टैक्स

9. कटे-फटे 20 नोट जिनकी कुल कीमत 5000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी उन्हें बदलने पर एसबीआई कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

10. आज से बैंक सिर्फ रुपे डेबिट कार्ड ही मुफ्त में जारी करेगा. बाकी सभी कार्ड जारी करने पर बैंक ने सर्विस चार्ज लेने का ऐलान कर दिया है.

11. आज से एसबीआई बैंक मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर सर्विस चार्ज लेगा

 

Trending news