हाईराइज टावर से गिरकर मासूम की मौत, पहले जन्म दिन पर इस वजह से मातम में बदली खुशियां
Advertisement
trendingNow1971789

हाईराइज टावर से गिरकर मासूम की मौत, पहले जन्म दिन पर इस वजह से मातम में बदली खुशियां

अगर आप भी किसी हाई राइज सोसायटी या टावर में रहते है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई. इस घटना से सभी को सबक लेने की भी जरूरत है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप भी किसी हाई राइज सोसायटी या टावर में रहते है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई. इस घटना से सभी को सबक लेने की भी जरूरत है. क्योंकि यहां हुई लापरवाही एक हंसते खेलते परिवार पर भारी पड़ी और एक साल के बच्चे की मौत हो गई. 

  1. 12वी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत
  2. पहले जन्म दिन पर हुआ दुखद हादसा
  3. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता है परिवार

'पहले जन्म दिन पर मौत'

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर 1206 में सत्येन्द्र कसाना अपने परिवार के साथ रहते हैं. कल उनके बेटे का पहला जन्म दिन था और उसी दिन वो दुनिया छोड़कर चला गया. रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वो सीढ़ियों में बनी रेलिंग के बीच से सीधे नीचे गिरा. घर में उसका जन्म दिन धूमधाम से मनाने की तैयारी थी अचानक दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब हादसा हो गया.

बिल्डर पर कार्रवाई की मांग

बच्चे की मौत के बाद परिवार जहां शोक में डूबा है वहीं आस-पड़ोस में भी मातम पसरा है. इस घटना के बारे में पता लगने के बाद लोग डरे हुए हैं. सोसाइटी वालों का कहना है कि हादसे की वजह बिल्डर की लापरवाही है. लोगों का कहना है कि उसने सेफ्टी मानकों का ख्याल नहीं रखा. इसलिए बिल्डर के खिलाफ करवाई होनी चाहिए. हालांकि इस घटना से सबक लेते हुए सोसाइटी के लोगों ने सीढ़ियों ओर रेलिंग के बीच नेट लगवाना शुरू कर दिया है.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news