Toolkit Case: केंद्र ने Twitter को दी चेतावनी, कहा- ट्वीट्स से हटाए 'Manipulated Media' का टैग
Advertisement
trendingNow1904786

Toolkit Case: केंद्र ने Twitter को दी चेतावनी, कहा- ट्वीट्स से हटाए 'Manipulated Media' का टैग

कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना के लिए कथित रूप से बनी टूलकिट (Toolkit Case) पर बीजेपी नेता ट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं. इन ट्वीट पर ट्विटर ने 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग लगा दिया है, जिस पर केंद्र ने नाराजगी जताई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना के लिए कथित रूप से बनी टूलकिट (Toolkit Case) पर बीजेपी नेता ट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं. उनके ट्वीट्स पर ट्विटर ने 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग लगा दिया है. इस पर केंद्र ने आपत्ति जाहिर करते हुए ट्विटर (Twitter) से इस टैग को हटाने को कहा है. 

  1. सबूतों के आधार पर होगी जांच
  2. जांच में दखल न दे ट्विटर 
  3. बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप

'मैनिपुलेटिड मीडिया का टैग न लगाए'

सरकार ने ‘टूलकिट’ मुद्दे पर भाजपा नेताओं के ट्वीट को ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया मीडिया’ टैग दिये जाने को लेकर ट्विटर से ऐतराज जताया है. सरकार ने ट्विटर से कहा कि मामले की जांच चल रही है. ऐसे में वह ‘टूलकिट’ मामले में भाजपा नेताओं के ट्वीट को 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग न लगाए. 

सबूतों के आधार पर होगी जांच

केंद्र सरकार ने कहा कि यह टूलकिट मामला (Toolkit Case) अभी जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने विचाराधीन है. इस मामले की जांच तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जाएगी न ट्विटर  के आधार पर.

जांच में दखल न दे ट्विटर

केंद्र सरकार ने ट्वीटर इंडिया (Twitter) से कहा कि वह इस जांच प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप न करे. सरकार ने साफ कहा कि यह मामला अभी जांच के दौर में है. ऐसे में ट्विटर  की ओर से इस प्रकार का कोई भी एक्शन इस मामले की स्थिति पर सवालिया निशान लगा देगा. सरकार ने कहा कि ट्विटर अपना फैसला नहीं सुना सकता जबकि मामले की जांच चल रही है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप

बताते चलें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता करके आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी में सरकार को बदनाम करने के लिए टूलकिट (Toolkit Case) तैयार की है. इस टूलकिट में कथित तौर पर बताया गया कि कुंभ को कोरोना को सुपर स्प्रेडर और ईद को सामाजिक मिलन का त्योहार बताओ. साथ ही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को 'मोदी की निजी घर' बताकर परियोजना पर सवाल उठाओ.

ये भी पढ़ें- Toolkit Case: Congress ने थाने में दी शिकायत, जेपी नड्डा समेत इन नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ शिकायत दी

कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) के इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि महामारी से निपटने में फेल हो चुकी सरकार अब फर्जी मुद्दे ढूंढने में लगी है. कांग्रेस नेताओं ने कथित फर्जी टूलकिट (Toolkit Case) बनाने के आरोप में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दी है. इस शिकायत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news