Jammu-Kashmir में भारी बारिश के बाद Landslide, मलबे के कारण Jammu-Srinagar National Highway पर जाम
Advertisement
trendingNow1939222

Jammu-Kashmir में भारी बारिश के बाद Landslide, मलबे के कारण Jammu-Srinagar National Highway पर जाम

हर मौसम में कश्‍मीर (Kashmir) को देश के बाकी हिस्‍से से जोड़ने वाले एकमात्र हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. भूस्‍खलन के चलते अवरुद्ध हुए हाईवे पर 500 से ज्‍यादा वाहन फंसे हुए हैं. 

(फोटो: एएनआई)

बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले (Ramban district) में भारी बारिश (Heavy Rains) के चलते हुए भूस्खलन (landslide ) के बाद शनिवार को जम्मू-श्रीनगर (Jammu-Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर यातायात बंद कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही बंद करने से यहां 500 से ज्‍यादा वाहन फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि रामसू इलाके में मगरकोट क्षेत्र में भूस्खलन होने के कारण हाईवे बंद किया गया है. 

  1. जम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम 
  2. भूस्‍खलन के कारण रुका रास्‍ता 
  3. मलबा हटने में लग सकते हैं करीब 12 घंटे 

कश्‍मीर को पूरे देश से जोड़ता है यह हाईवे 

270 किलोमीटर लंबा यह हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली एकमात्र ऑल-वेदर रोड यानी कि हर मौसम में चालू रहने वाला रास्‍ता है. अधिकारियों ने बताया है कि कर्मचारी और ढेर सारी मशीनरी रास्ता साफ करने के काम में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: West Bengal: Prashant Kishor का साथ अभी नहीं छोड़ेंगी Mamata Banerjee, की अहम बैठक

यात्रियों से की लौटने की अपील 

अधिकारियों ने बताया कि मगरकोट में भूस्खलन के चलते फंसे छोटे वाहनों में सवार यात्रियों से दूसरे रास्‍ते से बनिहाल या रामबन लौटने की अपील की गई है. एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीनगर की ओर नाशरी और रामबन की ओर बनिहाल से किसी भी नए वाहन को हाईवे से जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.'

पुलिस ने इस संबंध से लोगों से सहयोग करने और रास्‍ता खुलने के बाद ही यात्रा करने की योजना बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण मलबा हटाने में 10-12 घंटे का समय लग सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news