Trending Photos
पुणे: देश के ज्यादातर शहरों में ट्रैफिक की समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट जरूरी नियम बनाता है. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए कई बार ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आकर सख्ती भी दिखाती है. कुछ ऐसी ही खबर महाराष्ट्र के पुणे से आई है, जहां पुलिस ने नो पार्किंग एरिया में खड़ी बाइक के साथ बाइक सवार को भी क्रेन से उठा लिया. इस घटना का फोटो वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को जमकर घेरा.
मामले को तूल पकड़ता देख ट्रैफिक पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि बाइक सवार ने नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी की थी, जब बाइक को क्रेन से उठाया जा रहा था तभी बाइक सवार उसपर जबरदस्ती बैठ गया. इस पूरे घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
I spoke to the man. He has no complaint against anyone. The vehicle was already towed & when it was in the air, he came running, jumped & sat on it. It happened suddenly but the labourers should've taken care. We've removed them from duty for now: Rahul Shrirame, DCP Traffic Pune pic.twitter.com/nfiZNFfHzq
— ANI (@ANI) August 20, 2021
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार बाइक खड़ी करके थोड़ी देर के लिए हटा ही था, तभी पुलिस बाइक को क्रेन से उठाने लगी. बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस से बाइक न उठाने के लिए गुजारिश की, लेकिन पुलिस ने शख्स की एक न सुनी. जब शख्स बाइक पर बैठा था तभी पुलिस ने शख्स को बाइक समेत क्रेन से उठा लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी; अगले 3 दिन संभलकर रहें
घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने कांस्टेबल राजेंद्र चलबादी पर एक्शन लेते हुए उनका ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया. डीसीपी राहुल श्रीराम ने मामले में कहा कि कांस्टेबल को ऐसे नहीं करना चाहिए था. ये सब अचानक हुआ था. इस मामले में कांस्टेबल को हटा दिया गया है.
बता दें, शख्स ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी भरा है.