जल मार्ग शुरू होने से त्रिपुरा के सोनामुरा और बांग्लादेश (Bangladesh) के दाउदकंदी के बीच पानी के जहाज चलेंगे. इससे पूर्वोत्तर के राज्यों को जल मार्ग शुरू होने से विशेष फायदा होगा.
Trending Photos
सोनामुरा: भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच नया जल मार्ग 5 सितंबर से ऑपरेशनल हो जाएगा. ये जल मार्ग शुरू होने से त्रिपुरा के सोनामुरा और बांग्लादेश के दाउदकंदी के बीच पानी के जहाज चलेंगे. इससे दोनों देशों के बीच कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. पूर्वोत्तर के राज्यों को जल मार्ग शुरू होने से विशेष फायदा होगा.
भारत-बांग्लादेश के उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों, रेलवे और अंर्तदेशीय जलमार्गों में दोनों देशों द्वारा हाल ही में की गई कनेक्टिविटी की पहल से व्यापार की लागत को कम करने में मदद मिलेगी.
लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि एक माल वाहक जहाज 5 सितंबर को दाउदकंदी से सोनामुरा पहुंचेगा.
ये भी पढ़े- UN में पाकिस्तान को जबरदस्त झटका, 2 भारतीयों को आतंकी साबित करने की कोशिश नाकाम
गौरतलब है कि लचीली अर्थव्यवस्था और मजबूत कारोबारी माहौल के साथ, दोनों देश न केवल मौजूदा चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे बल्कि नए अवसरों का उपयोग भी करेंगे.
LIVE TV