जिस नाबालिग बेटी का पिता सहित 28 लोगों ने किया रेप, उसकी मां ने भी सुनाई अपनी दर्दनाक दास्तां
Advertisement
trendingNow11007638

जिस नाबालिग बेटी का पिता सहित 28 लोगों ने किया रेप, उसकी मां ने भी सुनाई अपनी दर्दनाक दास्तां

28 People Raped Minor Girl: रेप पीड़िता की मां ने कहा कि उसे कई बार जहर और मिट्टी का तेल पिला कर मारने की कोशिश की गई. ससुराल वाले इतने पर ही नहीं रुके उसके ऊपर तेजाब फेंकने की कोशिश भी की.

प्रतीकात्मक फोटो

ललितपुर: पिछले कुछ सालों में अपनी नाबालिग बेटी से 28 अन्य लोगों के साथ रेप (28 Accused Raped Minor Girl) करने वाले आरोपी शख्स के लिए मुसीबत और भी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश (UP) के ललितपुर (Lalitpur) में 17 साल की लड़की के अपने पिता, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेताओं समेत कई अन्य के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने के दो दिन बाद, उसकी मां ने अब अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

  1. 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
  2. मामले की जांच में जुटी पुलिस
  3. रेप पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप

किडनैप करके रेप पीड़िता की मां से की शादी

रेप पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक, पति ने उसकी बेटी के साथ रेप किया और उसे घरेलू हिंसा का भी शिकार बनाया जिसमें उसके ससुराल वाले भी शामिल हैं. महिला ने अपने पति और ससुराल वालों सहित 11 लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, साल 2003 में पति ने उसके माता-पिता को नशीला पदार्थ देकर घर से उसको किडनैप कर लिया था. वो उसके सोने के जेवर भी साथ ले गया था. बाद में महिला को जबलपुर ले जाया गया जहां उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में आर्य समाज के एक मंदिर में उसकी जबरन शादी कर दी गई.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड बनाने के उतावलेपन ने कर दिया कंगाल, लगा 73 लाख का चूना

प्रेग्नेंट होने के बाद महिला को नहीं दिया खाना

महिला ने दावा किया कि उसके पति ने शादी के पहले दिन से ही उसे लगातार पीटा और प्रताड़ित किया. प्रेग्नेंट होने के बाद उसे गर्भपात (Abortion) कराने के लिए कहा गया लेकिन जब उसने मना किया तो ससुराल वालों ने उसे खाना देना बंद कर दिया. पड़ोसी उसे खाना देते थे, जिससे किसी तरह उसकी जान बच गई. बेटी को जन्म देने के बाद उसे फिर से प्रताड़ित किया गया.

महिला के दोबारा प्रेग्नेंट होने पर दी ये सजा

रेप पीड़िता की मां ने दावा किया कि जब वो दोबारा प्रेग्नेंट हुई तो उसके पति ने उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उसके ससुराल वालों ने भी कई मौकों पर उसे मिट्टी का तेल पिलाकर, जहर देकर और तेजाब फेंक कर मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार वो बच गई. महिला ने शिकायत में कहा कि उसके पति अपनी बेटी को स्कूल के बाद कई जगहों पर ले जाकर उसे बेचने की कोशिश की और उसका रेप किया.

ये भी पढ़ें- टेस्टी सांभर के लिए मां, बेटी और लड़के के बीच हुआ भयंकर झगड़ा, दो की मौत

शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति, ननद और सास समेत कई लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 366, 323, 506, 326, 377 के अलावा डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने एफआईआर के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे बीएसपी 200 और सपा के 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी दो एफआईआर दर्ज की हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news