DELHI: फिल्मी स्टाइल में Encounter, 2 बदमाश ढेर; दो सिपाही भी हुए घायल
Advertisement
trendingNow1963173

DELHI: फिल्मी स्टाइल में Encounter, 2 बदमाश ढेर; दो सिपाही भी हुए घायल

पुलिस को देख दोनों बदमाशों ने खुद को कमरे में बंद करके अपनी कनपटी पर पिस्टल लगा ली और पुलिस को बिल्डिंग उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों को वहां से हटाया.

मुतभेड़ में ढेर हुए बदमाश

नई दिल्ली: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में फिल्मी अंदाज में एनकाउंटर हुआ. ये फिल्मी एनकाउंटर रात करीब 2 बजे हुआ. दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक पुलिस को खजूरी खास इलाके में कुख्यात बदमाशों के होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के साथ बदमाशों के ठिकाने पर देर रात दबिश की.

  1. रात के 2 बजे पुलिस को मिली थी बदमाशों के छिपे होने की सूचना
  2. पुलिस को देखकर बदमशों ने खुद को किया कमरे में बंद
  3. दो सिपाही भी हुए घटना में घायल

दोनों बदमाशों ने अपनी कनपटी पर लगाई पिस्टल

डीसीपी ने Zee News को बताया कि रात 2 बजे पुलिस को दो बदमाशों आमिर और राजमान के एक घर में छिपे होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर उन्होंने अपने दल-बल के साथ खजूरी खास के श्री राम नगर कॉलोनी के एक घर को घेर लिया. जैसे ही पुलिस मकान के सेकेंड फ्लोर पर पहुंची तभी दोनों बदमाशों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी ही कनपटी पर पिस्टल लगा दी. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने धमकी दी कि वे खुद के साथ पूरी बिल्डिंग को उड़ा देंगे.

पुलिस ने बिल्डिंग में रहने वालों को निकाला

बदमाशों की धमकी सुनकर पुलिस ने आनन-फानन में बिल्डिंग में रहने वाले 15 परिवारों को बहादूरी के साथ बाहर निकाला, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो. परिवारों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा. लेकिन बदमाशों ने खिड़की से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं.

दो सिपाही हुए घायल

दोनों तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया. मौका देख पुलिस बिल्डिंग में घुस गई और बदमाशों के कमरे का दरवाजा तोड़कर उनपर गोलियां बरसा दी, जिसके बाद दोनों बदमाशों की मौत हो गई. इस घटना में पुलिस के दो सिपाही सचिन खोकर और कलीग तोमर के पैर में गोली लग गई. दोनों सिपाहियों को अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों के कमरे से 2 पिस्टल, मैगजीन और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news