Assam: आतंकियों से संपर्क रखने के शक में दो और संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Advertisement
trendingNow11348114

Assam: आतंकियों से संपर्क रखने के शक में दो और संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Assam Police: असम पुलिस ने मोरीगांव जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के रूप में हुई है.

Photo: ANI

Suspects arrested with terror links/Assam: असम की पुलिस (Assam Police) को आतंकियों की नकेल कसने में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. असम के मोरीगांव जिले की पुलिस ने आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के रूप में हुई है. अब दोनों की पूरी आतंकी कुंडली खंगाली जा रही है.

संदिग्धों की पहचान हुई

जानकारी के मुताबिक इकरामुल एक इमाम है जिसे नागांव जिले से गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरी ओर असम पुलिस ने हुसैन को मोरीगांव के मोइराबारी इलाके से गिरफ्तार किया है. मोरीगांव जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आतंकियों के संबंध प्रतिबंधित संगठन एबीटी (ABT) से बताए जा रहे हैं. 

गौरतलब है कि पिछले महीने भी असम की पुलिस ने राज्य में आतंकी संगठनों से तालुक रखने के आरोप में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किये थे. 21 अगस्त को पुलिस ने अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान इमाम अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के तौर पर हुई थी. 

मदरसों का टेरर कनेक्शन

पिछले महीने मोरीगांव जिला प्रशासन ने मोइराबारी में एक मदरसे को गिरा दिया था. उस दौरान स्थानीय पुलिस ने इस धार्मिक शिक्षण संस्थान के परिसर में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. आपको बताते चलें कि असम में आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित लगभग 40 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब तक राज्य प्रशासन ने राज्यभर में तीन मदरसों को ध्वस्त कर दिया है. 

मदरसों पर बुलडोजर चलने के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने इसे सियासी मुद्दा बनाने की कोशिश की थी.

(एएनआई इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news