गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर 2 जुड़वा बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम
Advertisement
trendingNow11008978

गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर 2 जुड़वा बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम

पुलिस 25वीं मंजिल से दो जुड़वा भाइयों के गिरने के मामले की जांच करने में जुट गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनकी मां से पूछताछ की जा रही है.

गाजियाबाद में हादसा.

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक ऊंची बिल्डिंग से गिरकर 2 बच्चों की मौत हो गई है. दोनों बच्चे प्रतीक ग्रैंड सिटी (Pratik Grand City) में 25वीं मंजिल से गिरे. मृतक बच्चों की उम्र 14 साल थी, वो जुड़वा भाई थे. हादसे के वक्त बच्चों के परिजन घर में ही मौजूद थे.

  1. रात में बालकनी में खेल रहे थे बच्चे
  2. हत्या के एंगल से भी हो रही मामले की जांच
  3. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकते हैं कई खुलासे

बीती रात 1 बजे हुआ हादसा

बता दें कि ये घटना बीती रात करीब 1 बजे हुई. पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है. हादसे के बाद से मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- 'त्योहारों पर जानबूझकर कराए गए दंगे', सीएम योगी का विपक्ष पर हमला

25वीं मंजिल से गिरे जुड़वा भाई

जान लें कि ये घटना गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की एक सोसायटी में हुई. मृतक बच्चों का नाम सूर्य नारायण और सत्य नारायण था. वो आधी रात को बालकनी में खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चे बालकनी से नीचे गिर गए. मृतक बच्चों का परिवार बिल्डिंग की 25वीं मंजिल पर रहता है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त मृतक बच्चों की मां घर में ही थी और उनकी बहन दूसरे कमरे में थी. बच्चों के पिता किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे. हालांकि दोनों भाई बालकनी में कैसे पहुंचे इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- 'बनूंगी देश की पहली टॉपलेस प्रधानमंत्री', लड़की के इस बयान से मचा बवाल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे को लेकर मृतक बच्चों की मां से पूछताछ की जा रही है. उनकी बहन से भी पूछताछ होगी. कॉल डिटेल निकाली जा रही है. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों बच्चे 9वीं क्लास के छात्र थे. हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news