Udaipur Tailor Murder Case: उदयपुर में हिंदू टेलर के मर्डर का अजमेर से क्या है कनेक्शन? इस संगठन पर घूम रही शक की सुईं
Advertisement
trendingNow11238150

Udaipur Tailor Murder Case: उदयपुर में हिंदू टेलर के मर्डर का अजमेर से क्या है कनेक्शन? इस संगठन पर घूम रही शक की सुईं

Udaipur Tailor Murder Case Latest Updates: राजस्थान के उदयपुर में हिंदू टेलर की क्रूर हत्या में क्या अजमेर का भी कोई कनेक्शन है. पुलिस को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें उदयपुर और अजमेर का कनेक्शन जुड़ता नजर आ रहा है. 

Udaipur Tailor Murder Case: उदयपुर में हिंदू टेलर के मर्डर का अजमेर से क्या है कनेक्शन? इस संगठन पर घूम रही शक की सुईं

Udaipur Tailor Murder Case Latest Updates: पैगंबर के कथित अपमान के विवाद में राजस्थान के उदयपुर में हिंदू टेलर कन्हैया लाल साहू (Kanhaiya Lal Sahu) की गला काटकर की गई हत्या अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के लिए जी का बवाल बन गया है. शुरुआत में घटना को हल्के में ले रहे सीएम गहलोत अब इस घटना के परिणामों से चिंतित हैं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील दोहराई है और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

आज सुबह पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम गहलोत

जिहादियों के हाथों हिंदू टेलर की गला काटकर हुई हत्या के मामले को ठंडा करने के लिए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज यानी गुरुवार सुबह 10 बजे उदयपुर जाएंगे और मृतक कन्हैया लाल साहू (Kanhaiya Lal Sahu) के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले जयपुर में अपने सरकारी आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में  में सीएम गहलोत ने गुरुवार को शहर बंद करने के आह्वान को वापस लेने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मृतक कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उदयपुर में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गई

हालात को देखते हुए उदयपुर (Udaipur Tailor Murder Case) में कर्फ्यू की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. शहर के 7 थाना इलाको में फिलहाल कर्फ्यू लागू है. आईजी समेत  आलाधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. वहीं जयपुर में इंटरनेट अब भी बंद है. प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए नेट को बंद कर रखा है. इस बर्बर हत्याकांड के बाद VHP और बजरंग दल ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शनों की घोषणा कर रखी है. सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर हत्याकांड के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की जाएगी. 

उदयपुर मर्डर केस का अजमेर से लिंक?

उदयपुर टेलर मर्डर केस में कई जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं. एक सवाल उठ रहा है कि क्या उदयपुर में हुई घटना (Udaipur Tailor Murder Case) की इबारत लिखने की शुरुआत अजमेर से की गई थी. यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि जो घटनाक्रम उदयपुर में अंजाम दिया गया, उससे पहले जो कुछ अजमेर में हुआ वह चौंकाने वाला था. 

माहौल को भड़काने में लगे हैं पीएफआई वर्कर
  
इस पूरे मामले में संदिग्ध माने जा रहे पीएफआई संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं की कारगुजारी अजमेर के शांत माहौल को भी भड़काने की नजर आ रही थी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उदयपुर (Udaipur Tailor Murder Case) में कन्हैया लाल के हत्यारों ने हत्या के बाद जिस नारे का इस्तेमाल अपने वायरल वीडियो में किया था, उसी नारे का इस्तेमाल अजमेर से सामने आए वीडियो में किया गया है. पीएफआई का एक सक्रिय कार्यकर्ता खुलेआम भड़काऊ नारे लगाकर सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहा था. 

ये भी पढ़ें- Udaipur Tailor Murder Case: उदयपुर में हिंदू टेलर की क्रूर हत्या से देशभर में उबाल, VHP और बजरंग दल ने दिल्ली में किया प्रोटेस्ट

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news