Shiv Sena: उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना, रामायण के 'बाली' से क्यों की तुलना?
Advertisement
trendingNow12075091

Shiv Sena: उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना, रामायण के 'बाली' से क्यों की तुलना?

Uddhav Thackeray On Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नेता उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा है. ठाकरे ने  शिंदे पर शिवसेना पार्टी को चुराने का आरोप लगाया. 

 

 Uddhav Thackeray

Shiv Sena:  शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. ऐसे में उन्होंने मंगलवार (23 जनवरी) को महाकाव्य रामायण के एक पात्र राजा बाली का उल्लेख किया और शिंदे पर पार्टी को चुराने का आरोप लगाया. ठाकरे ने नासिक शहर में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं से ‘‘गद्दारों को राजनीतिक रूप से खत्म’’ करने का संकल्प लेने की अपील की.  इस दौरान उन्होंने कहा, कि हर किसी को यह समझना होगा कि भगवान राम ने वानर राजा बाली को क्यों मारा था. हमें आज के बाली को भी राजनीतिक रूप से खत्म करना होगा जिसने हमारी शिवसेना ले ली है.

 

राजनीतिक रूप से खात्मा करेंगे : ठाकरे

ठाकरे ने कहा, कि हम निश्चित रूप से उन सभी का राजनीतिक रूप से खात्मा करेंगे जिन्होंने हमारी शिवसेना को चुरा लिया, भगवा ध्वज और उसके रक्षकों को धोखा दिया है. साथ ही ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिक भगवान राम का मुखौटा पहने हुए रावणों के मुखौटे को फाड़ देंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि भगवान राम किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं हैं. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो हमें ‘भाजपा मुक्त श्रीराम’ बनाना होगा.

 

शिंदे पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें पार्टी अपने पिता दिवंगत बाल ठाकरे से विरासत में मिली है. शिंदे के विद्रोह के कारण जून 2022 में शिवसेना में विभाजन हुआ था. ठाकरे ने कहा, यह शिवसैनिक मेरी संपत्ति हैं. मुझे यह पार्टी और ये शिवसैनिक विरासत में मिले हैं. मैंने इन्हें चुराया नहीं है. कोई इसे वंशवाद कह सकता है.

 

शिवसेना ने मोदी का किया प्रचार : ठाकरे

ऐसे में उन्होंने दावा किया, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहले कार्यकाल (2014-19) के दौरान अयोध्या नहीं गए, जबकि उन्होंने विभिन्न देशों की यात्रा की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए शिवसेना ने सक्रिय रूप से प्रचार किया था, लेकिन अब शिवसेना (UBT) नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे का कहना है, कि भगवान राम अपने वचन निभाने के लिए जाने जाते हैं, जबकि आप वादे तोड़ते हैं. आप उन शिवसैनिकों को भूल गए जिन्होंने आपको इस पद तक पहुंचने में मदद की. राम की बात हो गई, अब काम की बात करो. उन्होंने कहा, आप कांग्रेस से पूछते हैं कि उन्होंने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है. हमें बताएं कि आपने पिछले 10 वर्षों में क्या किया है. अपने कार्यकाल के पहले पांच वर्षों में, प्रधानमंत्री दुनिया भर में घूमे. उनसे पूछें कि क्या उन्होंने पहले पांच साल में अयोध्या का एक बार भी दौरा किया था.

 

हमने भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रचार किया था. शिवसेना (UBT) के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए ठाकरे ने कहा, हम सत्ता में आने के बाद आपके खिलाफ भी जांच करेंगे और आपको जेल भेजेंगे. उन्होंने ‘पीएम केयर्स फंड’ की जांच की मांग की और उसे ‘‘घोटालों का स्रोत’’ बताया. 

 

शिवसेना (UBT) के कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आलोचना को खारिज करते हुए, ठाकरे ने कहा, "वे कहते हैं कि हम 'कांग्रेसवासी' बन गए है. भाजपा के साथ 30 साल बिताने के बाद भी हम 'भाजपावासी' नहीं बने. फिर हम 'कांग्रेसवासी' कैसे बन सकते हैं?’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात पर भी बोलना चाहिए कि ‘‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया और वे अब देश की आजादी छीनने की कोशिश कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news