Union Cabinet Meeting: देश में Battery Storage को बढ़ावा देगी सरकार, 45000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
Advertisement

Union Cabinet Meeting: देश में Battery Storage को बढ़ावा देगी सरकार, 45000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

कोरोना संकट के दौरान पिछड़ गए मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) अभियान को फिर से गति देने की तैयारी शुरू हो गई. इसके लिए सरकार ने बैटरी स्टोरेज पर काम तेज करने का फैसला लिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना संकट के दौरान पिछड़ गए मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) अभियान को फिर से गति देने की तैयारी शुरू  हो गई. सरकार ने फैसला लिया है कि बैटरी स्टोरेज बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के तहत आयात कम किया जाएगा. इसके बजाय भारत में इसका उत्पादन शुरू किया जाएगा. इससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को काफी बढ़ावा मिलेगा.

  1. बैटरी स्टोरेज को मिलेगा बढ़ावा
  2. 16000 करोड़ का मिलेगा इंसेंटिव
  3. वैक्सीनेशन पर नियमित मिलेगी जानाकारी 
  4.  

बैटरी स्टोरेज को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली में बुधवार को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में फैसला लिया गया कि सोलर पावर प्लांट से देश में एक लाख 36 हजार गीगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसके बावजूद इस बिजली को स्टोर नहीं किया जा सकता. ऐसे में बैटरी स्टोरेज (Battery Storage) से ये सब संभव है. सरकार ने कहा कि जो इलेक्ट्रिकल व्हीकल लेगा उसको पेट्रोल नहीं लेना होगा.

16000 करोड़ का मिलेगा इंसेंटिव

सरकार ने कहा कि शिपिंग, उद्योग, डीजल जनरेटर आदि में अपार संभावना है. बैटरी स्टोरेज (Battery Storage) से जीवन के सभी क्षेत्रों पर असर पड़ता है. देश में इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इसमें 45000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें निवेश करने वालों को 16000 करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिलेगा. 

वैक्सीनेशन पर नियमित मिलेगी जानकारी

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर सरकार ने फैसला किया कि वह एक दिन छोड़कर नियमित रूप से प्रेस वार्ता करके वैक्सीनेशन की स्थिति देश के सामने रखेगी. साथ ही मीडिया के जरिए आम लोगों को उनके सवालों का जवाब देने की कोशिश की जाएगी, जो जनता के मन में उठ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Kia की इलेक्ट्रिक कार EV6 की पहली झलक, इस साल होगा Global Premier, थोड़ी हटके होगी ये इलेक्ट्रिक कार

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस शताब्दी में आने वाला संकट है. प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा संकट जब भी आता है तो पूरा देश एकजुट हो कर उसका मुक़ाबला करता है. इस बार भी देश एकजुट होकर इस संकट से बाहर निकल जाएगा.

LIVE TV

Trending news