18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगेगी फ्री वैक्सीन, Amit Shah बोले- कोरोना से लड़ाई में नए चरण की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1925012

18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगेगी फ्री वैक्सीन, Amit Shah बोले- कोरोना से लड़ाई में नए चरण की शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को अहमदाबाद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Centre) का जायजा और लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगेगी फ्री वैक्सीन, Amit Shah बोले- कोरोना से लड़ाई में नए चरण की शुरुआत

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अमित शाह ने सोमवार को अहमदाबाद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Centre) का जायजा और लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

निशुल्क वैक्सीन अभियान को बताया बड़ा निर्णय

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 साल से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है. आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है. अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे.'

टीकाकरण प्रक्रिया को तेज किया जाएगा: अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में आज से कोरोना के खिलाफ लड़ाई की एक नए चरण की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था कि 21 जून से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में टीका लगाया जाएगा. इसके तहत टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.'

अमित शाह ने लोगों से की वैक्सीन के लिए आगे आने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन के बाद लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा, 'कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और लोगों को इसके लिए आगे आने चाहिए. इसके साथ ही वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी समय पर लगवानी चाहिए.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news