पॉल्यूशन पर हर्षवर्धन ने केजरीवाल सरकार को लताड़ा, लगाया राजनीति करने का आरोप
Advertisement
trendingNow1462911

पॉल्यूशन पर हर्षवर्धन ने केजरीवाल सरकार को लताड़ा, लगाया राजनीति करने का आरोप

 हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली सरकार को राजनीति छोड़कर यहां की जनता के बारे में सोचना चाहिए.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पॉल्यूशन के मामले को लेकर पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार पॉल्यूशन रोकने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है. पॉल्यूशन रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर इस मुद्दे को लेकर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली सरकार को राजनीति छोड़कर यहां की जनता के बारे में सोचना चाहिए.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूशन है. प्रदूशन रोकने के लिए दिल्ली सरकार एक भी कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ही दिल्ली में काम कर रही है. CPCB की 41 टीमें पहले पॉल्यूशन की जांच कर रही थी और अब उसे बढ़ाकर 51 कर दिया गया है. केंद्र हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली सरकार रजनीति से ऊपर ही नहीं उठना चाहती है. 

fallback

जहां ज्यादा पॉल्यूशन है वहां के लिए कोई स्टेप नहीं लेती है. हम अगर बता भी देते हैं तो भी कोई कदम नहीं उठाती है. गौरतलब है कि दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल और एयर क्वालिटी खराब होती जा रही है. दीवाली में एयर क्वालिटी के और खराब होने के संकेत सीपीसीबी और आईएमडी की तरफ से आए हैं. इसलिए, केंद्र और सीपीसीबी कई कदम उठा रही है.

Trending news