केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar ने की वन महोत्सव 2021 की शुरुआत, लोगों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow1932482

केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar ने की वन महोत्सव 2021 की शुरुआत, लोगों से की ये अपील

केंद्रीय मंत्री सूचना व प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में 15000 वर्ग किलोमीटर वन संपदा बढ़ी है.

प्रकाश जावडेकर ने पारिजात का पौधा लगाकर 'वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने पारिजात का पौधा (Parijat Plant) लगा कर 'वन महोत्सव 2021 (Van Mahotsav 2021)' की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पेरिस समझौते के तहत अपने वन संपदा बढ़ाने के लक्ष्य को 2030 तक पूरा करेगा.

  1. प्रकाश जावडेकर ने वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की
  2. सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, देखभाल भी जरूरी: प्रकाश जावडेकर
  3. '2030 तक पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा करेगा भारत'

15 हजार वर्गकिलोमीटर वन संपदा बढ़ी है: प्रकाश जावडेकर

केंद्रीय मंत्री सूचना व प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में 15000 वर्ग किलोमीटर वन संपदा बढ़ी है.

'2030 तक पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा करेगा भारत'

प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) का दावा है कि भारत 2030 तक पेरिस समझौते के मुताबिक ढाई बिलियन टन कार्बन को पेड़ पौधों और जमीन को तैयार करके स्वच्छ करने की अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा. इसके साथ ही प्रकाश जावडेकर ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश की 140 करोड़ जनता सहयोग की अपील की.

ये भी पढ़ें- नहीं आएगी Covid-19 की तीसरी लहर, बस फॉलो करने होंगे AIIMS एक्सपर्ट के ये टिप्स

सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, देखभाल भी जरूरी: प्रकाश जावडेकर

प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) का कहना है कि वृक्ष लगाने का यह सबसे अनुकूल समय है. जावडेकर ने यह भी कहा कि सिर्फ वृक्ष लगाना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है. 3 साल तक पेड़ों की देखभाल करना, उन्हें ठीक से पानी देना, उनकी मिट्टी को ठीक करना और खाद आदि देना जरूरी है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news