UP ATS का बड़ा खुलासा, टेलीग्राम पर चल रहा था SAMU संगठन; सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे IS हैंडलर
Advertisement
trendingNow11965669

UP ATS का बड़ा खुलासा, टेलीग्राम पर चल रहा था SAMU संगठन; सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे IS हैंडलर

Samu organization on telegram app: वजीहुद्दीन छात्रों को टेलीग्राम एप में चलने वाले ग्रुप SAMU के जरिए धार्मिक दलीलें देकर देश में शरिया कानून की स्थापना की मुहिम में शामिल होने के लिए उकसाता था.

 

UP ATS का बड़ा खुलासा, टेलीग्राम पर चल रहा था SAMU संगठन; सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे IS हैंडलर

IS in UP: यूपी एटीएस ने अपने जांच पड़ताल में बड़ा खुलासा किया है. आईएस हैंडलर वजीहुद्दीन यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को उकसाने के लिए टेलीग्राम एप का सहारा लेता था. इसके लिए टेलीग्राम में SAMU नाम का संगठन बनाया गया था. 

वजीहुद्दीन छात्रों को SAMU के जरिए धार्मिक दलीलें देकर देश में शरिया कानून की स्थापना की मुहिम में शामिल होने के लिए उकसाता था. वजीहुद्दीन का सीधा संपर्क सीरिया में बैठे आईएस के हैंडलर्स से था, जो अक्सर टेलीग्राम के जरिए होने वाली बैठकों में शामिल होते थे. एटीएस के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वजीहुद्दीन और उसके संपर्क में आए कट्टरपंथी युवा सीरिया, पाकिस्तान या अन्य किसी खाड़ी देश में तो नहीं गये थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news