कोरोना काल (Coronavirus Pamdemic) में अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अहम फैसला लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: कोराना वायरस महामारी (Coronavirus) की विभीषिका में कई लोगों ने अपनों को खोया है. किसी ने अपने बेटे-बेटी को खो दिया तो किसी ने मां या पिता को खोया. महामारी के प्रकोप ने कितने मासूमों को अनाथ बना दिया, पूरा का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आकर खत्म हो गया. ऐसे अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अहम फैसला लिया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खोया है ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि Covid-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के नाम पर ये योजना संचालित होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Covid के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हुआ है, उन बच्चों के भरण-पोषण समेत सभी जिम्मेदारियां राज्य सरकार उठाएगी. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. CM ने कहा, जब तक ऐसे बच्चे अपने पैरों पर खड़े नहीं होते हैं तब तक उनके केयर टेकर को 4 हजार रुपये दिए जायेंगे. 10 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कोई केयरटेकर नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी, जिसका ख़र्च सरकार उठाएगी. 13 बालिका गृह संचालित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रामदेव का हमला, कहा- मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर के खिलाफ मोर्चा खोलें
ऐसे जो बच्चे शादी के लायक हैं और कोरोना ने उनसे मां-बाप छीन लिए हैं उन्हें 1 लाख 1 हजार रुपये दिए जायेंगे. शिल्पी स्कूल में काम सीखने वाले बच्चों को राज्य सरकार लैपटॉप-टेबलेट दिलाएगी. बता दें हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि पार्टी के स्थापना दिवस पर कोरोना काल में अनाथ हो चुके बच्चों के लिए योजनाएं शुरू की जाएं.
(INPUT: ANI)
LIVE TV