UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 10 मंत्री नहीं बचा सके अपनी सीट, यहां देखें BJP के हारे मंत्रियों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11121796

UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 10 मंत्री नहीं बचा सके अपनी सीट, यहां देखें BJP के हारे मंत्रियों की पूरी लिस्ट

UP Election Result : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. लेकिन पार्टी के कई दिग्गजों को हार का भी सामना करना पड़ा है. आइये आपको बताते हैं उन 10 मंत्रियों के नाम जिन्हें हार मिली है.

UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 10 मंत्री नहीं बचा सके अपनी सीट, यहां देखें BJP के हारे मंत्रियों की पूरी लिस्ट

UP Election Result : उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है, निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिराथू में भाजपा के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया, पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं,

  1. शामली से गन्ना मंत्री सुरेश राणा हारे
  2. ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह हारे
  3. राज्‍य मंत्री आनन्‍द स्‍वरूप शुक्‍ला को सपा के जयप्रकाश ने हराया

शामली से गन्ना मंत्री सुरेश राणा हारे

मौर्य के अलावा राज्य सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन सीट पर सपा समर्थित राष्‍ट्रीय लोकदल के अशरफ अली खान से 10 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गये, वहीं, बरेली जिले की बहेड़ी विधान सभा सीट से राज्‍य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 3,355 मतों से पराजित हो गए.

ये भी पढ़ें- UP Election Result: पल्लवी पटेल ने सिराथू से डिप्टी सीएम केशव मौर्य को हराया, जानें यूपी की चर्चित महिला नेताओं का रिजल्‍ट

ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह हारे

योगी सरकार में ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम सिंह से 22,051 मतों से पराजित हो गये, राज्‍य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सीट पर सपा के अनिल कुमार से 20,876 मतों से पराजित हो गये,

राज्‍य मंत्री आनन्‍द स्‍वरूप शुक्‍ला को सपा के जयप्रकाश ने हराया

इसी तरह, राज्‍य मंत्री आनन्‍द स्‍वरूप शुक्‍ला को बलिया जिले की बैरिया सीट पर समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल ने 12,951 मतों से पराजित कर दिया, आनन्‍द स्‍वरूप पिछली बार बलिया सीट से जीते थे लेकिन उन्हें मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर बैरिया भेज दिया गया और उनकी जगह पार्टी ने दयाशंकर सिंह को उम्मीदवार बना दिया,

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी हारे

टिकट कटने पर सुरेंद्र सिंह भाजपा से विद्रोह कर विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव मैदान में आ गये और भाजपा को बैरिया सीट गंवानी पड़ी, बलिया जिले की ही फेफना सीट पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संग्राम सिंह से 19,354 मतों से पराजित हो गये,

रणवेन्द्र सिंह धुन्नी को सपा से मिली शिकस्त

समाजवादी पार्टी की उषा मौर्या ने फतेहपुर जिले की हुसैनगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार और राज्‍य सरकार के मंत्री रणवेन्द्र सिंह धुन्नी को 25,181 मतों से पराजित कर दिया, औरैया जिले की दिबियापुर सीट पर राज्‍य मंत्री लाखन सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव से मात्र 473 मतों के अंतर से पराजित हो गये,

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी भी हारे

विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेय ने सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को 1,662 मतों से हराया,

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news