Trending Photos
मुजफ्फरनगर: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी (BJP) ने किसानों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा वादा किया है. यह वादा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया है.
अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मुजफ्फर नगर में पार्टी का प्रचार करने गए थे. उन्होंने प्रचार के दौरान किसानों को आश्वासन दिया कि गन्ने के भुगतान में देरी की स्थिति में किसानों को ब्याज सहित पैसा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैसा मिल मालिकों से वसूलकर दिया जाएगा.
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि उनका यह वादा बीजेपी (BJP) के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होगा. मुजफ्फरनगर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के घोषणापत्र में यह शामिल करने वाले हैं कि भुगतान में देरी की स्थिति में चीनी मिलों से ब्याज वसूला जाएगा और किसानों को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा.’
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कुछ जगहों पर किसानों ने उन्हें गन्ना भुगतान में देरी के बारे में बताया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के शीर्ष स्तर पर बात करने के बाद इस बारे में कड़ाई करने का प्रस्ताव तैयार किया है. जो अब पार्टी के घोषणा पत्र का हिस्सा होगा.
ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में किस पार्टी की चल रही लहर? यहां जानें सबसे सटीक सर्वे
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 21 मिलों को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बंद कर दिया था. बीजेपी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नही हुई है. गन्ने के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है और राज्य का पश्चिमी क्षेत्र गन्ने के फसल की खेती के लिए जाना जाता है.
LIVE TV