यूपी चुनाव में बीजेपी ने चला बड़ा दांव, अमित शाह ने गन्ना किसानों से किया ये वादा
Advertisement
trendingNow11083602

यूपी चुनाव में बीजेपी ने चला बड़ा दांव, अमित शाह ने गन्ना किसानों से किया ये वादा

यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण के इलेक्शन में करीब 11 दिन बचे हैं. उससे पहले बीजेपी (BJP) ने किसानों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा वादा कर दिया है.

यूपी चुनाव में बीजेपी ने चला बड़ा दांव, अमित शाह ने गन्ना किसानों से किया ये वादा

मुजफ्फरनगर: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी (BJP) ने किसानों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा वादा किया है. यह वादा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया है. 

  1. 'भुगतान में देरी पर किसानों को मिलेगा ब्याज'
  2. 'मिल मालिकों से वसूला जाएगा पैसा'
  3. 'पार्टी के घोषणापत्र का होगा हिस्सा'

'भुगतान में देरी पर किसानों को मिलेगा ब्याज'

अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मुजफ्फर नगर में पार्टी का प्रचार करने गए थे. उन्होंने प्रचार के दौरान किसानों को आश्वासन दिया कि गन्ने के भुगतान में देरी की स्थिति में किसानों को ब्याज सहित पैसा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैसा मिल मालिकों से वसूलकर दिया जाएगा.

'मिल मालिकों से वसूला जाएगा पैसा'

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि उनका यह वादा बीजेपी (BJP) के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होगा. मुजफ्फरनगर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के घोषणापत्र में यह शामिल करने वाले हैं कि भुगतान में देरी की स्थिति में चीनी मिलों से ब्याज वसूला जाएगा और किसानों को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा.’

'पार्टी के घोषणापत्र का होगा हिस्सा'

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कुछ जगहों पर किसानों ने उन्हें गन्ना भुगतान में देरी के बारे में बताया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के शीर्ष स्तर पर बात करने के बाद इस बारे में कड़ाई करने का प्रस्ताव तैयार किया है. जो अब पार्टी के घोषणा पत्र का हिस्सा होगा. 

ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में किस पार्टी की चल रही लहर? यहां जानें सबसे सटीक सर्वे

'हमारी सरकार में एक भी मिल बंद नहीं हुई'

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 21 मिलों को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बंद कर दिया था. बीजेपी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नही हुई है. गन्ने के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है और राज्य का पश्चिमी क्षेत्र गन्ने के फसल की खेती के लिए जाना जाता है.

LIVE TV

Trending news